ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा भुमि माता का किया पूजन
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु कार्यषाला का आयोजन कर भूमि माता का किया पूजन खरगोन/लोक जाग्रति समाचार/ भारत में कृषि भूमि के घटते कार्बन स्तर और बंजर होती जा रही धरती को बचाने के लिये आज शहर के प्रसिद्व रिसोर्ट नक्षत्र में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु क्षैत्र के किसानो के साथ भूमि माता का पूजन कर प्रबोदन कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक नवल रघुवंषी के द्वारा संबोधन में कहा गया कि आज भूमि माता की स्थिति अत्यन्त चिंतनिय है। भूमि में जैविक कार्बन की लगातार घटती मात्रा के कारण देष में कृषि योग्य भूमि का लगभग 60 प्रतिषत हिस्सा बंजर बनने की ओर अग्रसर है। इससे भावी पीढियो के भोजन एवं भविष्य संकट मे है। अतः भूमि सुपोषण एवं संरक्षण के अभियान के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग का जागरण एवं प्रबोदन ही इस समस्या का एक मात्र समाधान है। इस हेतु नवल रघुवंषी के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से आव्हान किया गया कि वह दिनंाक 30 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से 30 अप्रैल अक्षय तृतिया तक संचालित होन...