Posts

ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा भुमि माता का किया पूजन

 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन द्वारा भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु कार्यषाला का आयोजन कर भूमि माता का किया पूजन            खरगोन/लोक जाग्रति समाचार/ भारत में कृषि भूमि के घटते कार्बन स्तर और बंजर होती जा रही धरती को बचाने के लिये आज शहर के प्रसिद्व रिसोर्ट नक्षत्र में भूमि सुपोषण एवं संरक्षण हेतु क्षैत्र के किसानो के साथ भूमि माता का पूजन कर प्रबोदन कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक नवल रघुवंषी के द्वारा संबोधन में कहा गया कि आज भूमि माता की स्थिति अत्यन्त चिंतनिय है। भूमि में जैविक कार्बन की लगातार घटती मात्रा के कारण देष में कृषि योग्य भूमि का लगभग 60 प्रतिषत हिस्सा बंजर बनने की ओर अग्रसर है। इससे भावी पीढियो के भोजन एवं भविष्य संकट मे है। अतः भूमि सुपोषण एवं संरक्षण के अभियान के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग का जागरण एवं प्रबोदन ही इस समस्या का एक मात्र समाधान है। इस हेतु नवल रघुवंषी के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से आव्हान किया गया कि वह दिनंाक 30 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से 30 अप्रैल अक्षय तृतिया तक संचालित होन...

सहकारिता धूम-मस्ती-धमाल ग्रुप द्वारा खुब उडाया रंग-गुलाल

 सहकारिता धूम-मस्ती-धमाल ग्रुप द्वारा खुब उडाया रंग-गुलाल खरगोन (लोक जाग्रति समाचार)  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन एवं उससे जुड़ी हुई सहकारी संस्थाओं के कर्मियों द्वारा महेश्वर के होटल एवं रिसोर्ट पायल पेलेस में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम में खुब धुम मस्ती धमाल कर रंग और गुलाल उडाया गया। कार्यक्रम नियत समय पर प्रारम्भ हुआ। जिसमें खरगोन, बडवानी एवं धार जिले के बडी संख्या में बैंक एवं संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा सहभागिता की गई। शुरूआती दौर में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईया दी गई। इसके बाद धीमे-धीमे ढोल तासों की थाप पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन एवं धार के एमडी श्री पीएस धनवाल एवं श्री केके रायकवार तथा नवल केरियर इंस्टीट्यूट इन्दौर के डायरेक्टर नवल रघुवंशी को उनके परिवार सहित कर्मचारियों द्वारा थिरकते हुए मंच तक लाया गया।होली के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से बैंक कर्मचारियों में अपार उत्साह देखने को मिला। होली के अवसर पर यह पहला मौका है जब इस तरिके का आयोजन किया गया। आयोजन में निमाड़ के स्वाद से सरोबार स्नैक्स तथा भोजन मक्के की रोटी एवं अमाडी की भाजी का सभी ...

कलेक्टर ने खरगोन जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया

 कलेक्टर ने खरगोन जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया 15 जुलाई तक बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंध खरगोन जिले के जल स्त्रोत का जल स्तर कम होने एवं आगामी माहों में पेयजल एवं निस्तार के लिए जल की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सम्पूर्ण खरगोन जिले का आगामी आदेश तक के लिए जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है और 15 जुलाई तक जिले के किसी भी क्षेत्र में नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है। इस संबंध में दिये गए आदेश में कहा गया है कि जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुऐ एवं नलकूप आदि समस्त जल स्त्रोतो में संग्रहित जल को जनहित में जनता के पेयजल, घरेलू उपयोग एवं निस्तार हेतु सुरक्षित रखा जाना आवश्यक हैं। अतः जिले में नर्मदा नदी को छोड़कर पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के तहत आगामी आदेश पर्यन्त तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाता है। जिले में 15 जुलाई, 2025 तक की समयावधि में बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के किसी भी क्षेत्र में नलकूप खनन प्रतिबंधित रहेगा। केवल शासकीय विभाग द्वार...

पुलिस ने दुकान पर चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार

 चौकी खलटाका पुलिस ने दुकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार   खरगोन रात्रि में दुकानो में ताले तोडकर चोरी करने वाले 02 बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से कुल 13,000/- रुपये का मशरुका जप्त* पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण)  अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन  सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है । दिनांक 01.03.25 को चौकी खलटका थाना बलकवाड़ा पर फरियादी निवासी निमरानी ने सूचना दी थी कि, फरियादी दिनांक 01.03.2025 को रात करीबन 10.00 बजे अपनी पान दुकान को बंद करने घर चला गया था,  ...

भगवान श्री सिद्धनाथ का हुआ विशेष शयन श्रृंगार दर्शन

Image
खरगोन। महाशिवरात्रि की रात्रि में 12 बजे भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का विशेष शयन दर्शन श्रृंगार किया गया। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने बताया कि वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि पर भगवान श्री सिद्धनाथ जी का विशेष श्रृंगार कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाता है। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि इससे पूर्व महाशिवरात्रि पर रात्रि में राजाधिराज भगवान श्री सिद्धनाथ जी को साफा पहनाकर दूल्हा बनाया गया और महाआरती की गई। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, कोषाध्यक्ष गौरव भावसार एवं आशीष मल्लीवाल ने अपनी-अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान श्री सिद्धनाथ की महाआरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित थे। रामेश्वरम शिव मंदिर से निकली बारात खरगोन। महाशिवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर बुधवार देर शाम को शहर के चमेली बाड़ी स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर से शाम को शिव बारात निकली। शिव बारात चमेली की बड़ी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव एवं मां पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। भगवान शिव का किरदार कालोनी निवासी भावसार क्षत्र...

जनजातीय लोक संस्कृति सनातनी परंपराओं का एक अनोखा पर्व है भगोरिया

Image
खरगोन (संतोष अवास्या पिपलझोपा)।  आदिवासी संस्कृति के भगोरिया पर्व एक आनन्द का उत्सव ढह है, जहां गीत, संगीत और मस्ती के साथ आदिवासी समाज होली का स्वागत करते हैं ! हमारे जिले (खरगोन) सहित खंडवा बुरहानपुर बड़वानी झाबुआ अलीराजपुर के अंचलों में इन दिनों भगोरिया उत्सव की महाधुम रहती हैं!ऐसी मान्यता है कि भगोरिया की, शुरुआत राजा भोज के समय से हुई थी जो कि आज विश्व प्रासिद्ध भागोरिया हॉट के नाम से विख्यात हुआ है! भगोरिया हाट धीरे धीरे प्रचलन में आया भगोरिया हाट के अन्य नाम जो हम सुनते हैं जैसे कि भोंगर्या हाट, भगोरिया हाट, भोंगरियू हाट, भगोरियो हाट,ये सभी नाम बारेली,राठवी, पालवी, क्षेत्रीय बोली के अनुसार रखे गए हैं जिनका उच्चारण अपने अपने क्षेत्र के अनुसार आदिवासी समुदाय के लोग करते हैं! जीसे मनाने हेतू वर्ष भर अपने काम, व्यापार व्ययसाय के लिए अन्यत्र स्थान पर पलायन के रूप में गए हुए! समाज के बंधु होली के 7 दिन पूर्व अपने आसपास के कस्बा क्षेत्रों में आयोजित होने वालेसप्ताहिक भागोरिया हाट 7 मार्च से 13 मार्च तक(होली की खरीदारी) अपने आप में एक अलग ही साझा संस्कृति का केंद्रीकरण दिखाई पड़ता ह...

महाशिवरात्रि विशेष.............. विभिन्न शिव मंदिरों में हुए अनुष्ठान, प्रातःकाल से खुले मंदिरों के पट

Image
श्री सिद्धनाथ मंदिर में 51 किलो साबूदाना खिचड़ी का हुआ वितरण खरगोन। बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व शहर में धुमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल से शुरू हुआ पूजा-अर्चना व अभिषेक का दौर, जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान विभिन्न शिव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान आयोजित हुए ओर शिवालय ॐ नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयकरों से गुंजे। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। प्रातःकाल से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ। इस दौरान करीब हजारों लीटर जल भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव पर चढ़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पूजन-अर्चन एवं अभिषेक कर शहर की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। वही महिलाओं द्वारा बिलास बत्ती भी जलाई। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि प्रातः 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खुले। प्रातः 4 बजे रुद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का रूद्राभिषेक कर श्रृंगार आरती की। वही दोपहर 12 बजे मल्लीवाल परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर के शिखरों पर नवीन ...