Posts

भगवान श्री सिद्धनाथ का हुआ विशेष शयन श्रृंगार दर्शन

Image
खरगोन। महाशिवरात्रि की रात्रि में 12 बजे भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का विशेष शयन दर्शन श्रृंगार किया गया। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने बताया कि वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि पर भगवान श्री सिद्धनाथ जी का विशेष श्रृंगार कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाता है। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि इससे पूर्व महाशिवरात्रि पर रात्रि में राजाधिराज भगवान श्री सिद्धनाथ जी को साफा पहनाकर दूल्हा बनाया गया और महाआरती की गई। मंदिर पुजारी हरीश गोस्वामी ने अपनी धर्मपत्नी, मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार, कोषाध्यक्ष गौरव भावसार एवं आशीष मल्लीवाल ने अपनी-अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान श्री सिद्धनाथ की महाआरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित थे। रामेश्वरम शिव मंदिर से निकली बारात खरगोन। महाशिवरात्रि के पुनीत पावन पर्व पर बुधवार देर शाम को शहर के चमेली बाड़ी स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर से शाम को शिव बारात निकली। शिव बारात चमेली की बड़ी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची, जहां भगवान शिव एवं मां पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। भगवान शिव का किरदार कालोनी निवासी भावसार क्षत्र...

जनजातीय लोक संस्कृति सनातनी परंपराओं का एक अनोखा पर्व है भगोरिया

Image
खरगोन (संतोष अवास्या पिपलझोपा)।  आदिवासी संस्कृति के भगोरिया पर्व एक आनन्द का उत्सव ढह है, जहां गीत, संगीत और मस्ती के साथ आदिवासी समाज होली का स्वागत करते हैं ! हमारे जिले (खरगोन) सहित खंडवा बुरहानपुर बड़वानी झाबुआ अलीराजपुर के अंचलों में इन दिनों भगोरिया उत्सव की महाधुम रहती हैं!ऐसी मान्यता है कि भगोरिया की, शुरुआत राजा भोज के समय से हुई थी जो कि आज विश्व प्रासिद्ध भागोरिया हॉट के नाम से विख्यात हुआ है! भगोरिया हाट धीरे धीरे प्रचलन में आया भगोरिया हाट के अन्य नाम जो हम सुनते हैं जैसे कि भोंगर्या हाट, भगोरिया हाट, भोंगरियू हाट, भगोरियो हाट,ये सभी नाम बारेली,राठवी, पालवी, क्षेत्रीय बोली के अनुसार रखे गए हैं जिनका उच्चारण अपने अपने क्षेत्र के अनुसार आदिवासी समुदाय के लोग करते हैं! जीसे मनाने हेतू वर्ष भर अपने काम, व्यापार व्ययसाय के लिए अन्यत्र स्थान पर पलायन के रूप में गए हुए! समाज के बंधु होली के 7 दिन पूर्व अपने आसपास के कस्बा क्षेत्रों में आयोजित होने वालेसप्ताहिक भागोरिया हाट 7 मार्च से 13 मार्च तक(होली की खरीदारी) अपने आप में एक अलग ही साझा संस्कृति का केंद्रीकरण दिखाई पड़ता ह...

महाशिवरात्रि विशेष.............. विभिन्न शिव मंदिरों में हुए अनुष्ठान, प्रातःकाल से खुले मंदिरों के पट

Image
श्री सिद्धनाथ मंदिर में 51 किलो साबूदाना खिचड़ी का हुआ वितरण खरगोन। बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व शहर में धुमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल से शुरू हुआ पूजा-अर्चना व अभिषेक का दौर, जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान विभिन्न शिव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान आयोजित हुए ओर शिवालय ॐ नमः शिवाय, हर-हर महादेव के जयकरों से गुंजे। इसी कड़ी में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। प्रातःकाल से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ। इस दौरान करीब हजारों लीटर जल भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव पर चढ़ा। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पूजन-अर्चन एवं अभिषेक कर शहर की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। वही महिलाओं द्वारा बिलास बत्ती भी जलाई। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि प्रातः 3 बजे से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खुले। प्रातः 4 बजे रुद्राक्ष मित्र मंडल द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का रूद्राभिषेक कर श्रृंगार आरती की। वही दोपहर 12 बजे मल्लीवाल परिवार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर के शिखरों पर नवीन ...

श्री सिद्धनाथ महादेव जी के नंदी बाबा की अगुवाई में निकलेगी महामृत्युंजय पालकी यात्रा

Image
प्रेम की गंगा बहे सब में एका रहे का होगा संकल्प खरगोन। महाशिवरात्रि के मंगल पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री महामृत्युंजय महादेव के 33 वे पाटोत्सव पर भव्य पालकी यात्रा 26 फरवरी 2025 बुधवार दोपहर 4:00 बजे श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर से श्री सिद्धनाथ महादेव जी के नंदी बाबा की अगुवाई में ढोल ताशे,मिनीडीजे के साथ निकलेगी। जिसमें सबसे आगे क्षेत्रीय पार्षद भागीरथ बडोले धर्म ध्वजा के साथ प्रेम की गंगा बहे, सब में एका रहे के संकल्प के साथ श्वेतअश्व की सवारी करेंगे। मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबियों को पालकी यात्रा में पधारकर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया हे। यात्रा मार्ग में आंशिक परिवर्तन मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि सर्वानुमति से लिए गए निर्णय अनुसार श्री महामृत्युंजय महादेव जी की पालकी यात्रा मार्ग में इस वर्ष आंशिक परिवर्तन किया गया हे तदानुसार पालकी यात्रा श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर से प्रारंभ होकर श्री अर्द्धनारेश्वरी मंदिर उमरखली रोड से बिस्टान रोड नाका होते हुए श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी यहां से नवीन मार्ग रुद्रेश्वर ...

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन की साभ्या व वन ग्राम धुपा के भारत आवासे ने यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन की साभ्या  व वन ग्राम धुपा के भारत आवासे ने यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तीर्ण खरगोन  (मध्यप्रदेश) प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा छोटी कसरावद निवासी साभ्या सोहनी पिता पूनमचंद सोहनी ने यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। साभ्या की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। साभ्या ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता पिता को दिया। महाविद्यालय प्राध्यापकों द्वारा सतत मार्गदर्शन तथा निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ।रजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गणेश पाटिल ने बताया कि साभ्या ने अपनी पढ़ाई के दौरान निरंतर प्रयास और समर्पण के साथ तैयारी की। उनकी मेहनत का परिणाम यूजीसी नेट परीक्षा में उनकी सफलता के रूप में सामने आया है। इसी के साथ राजनीति विभाग के छात्र सूरज वास्कले, राधेश्याम मंडलोई तथा भारत आवासे ने  जो की झिरन्या तहसील ...

संस्कार भारतीय सनातन संस्कृति के प्राण हे.. मोरे

Image
पंच कुंडिय गायत्री यज्ञ में आहुति देने वालों को मिला महाकुंभ स्नान का पुण्य खरगोन श्रेष्ठ संस्कारों का बीजारोपण ही संस्कृति रूपी सीता को बचाने हेतु महत्वपूर्ण है,समाज आज जिस विध्वंस के मुहाने पर खड़ा है उसका मूल संस्कारों का विलुप्त होना है,हमारी भारतीय संस्कृति दिव्य संस्कारों के द्वारा ही पूरे विश्व मे पहचानी जाती है,हमारे वेदों का दिव्य संदेश भी यही है कि-"जन्मना जायते शुद्रः संस्कारात द्विजः उच्यते",अर्थात जन्म से सभी शुद्र ही होते है परंतु संस्कारों के द्वारा ही द्विजत्व प्राप्त किया जा सकता है,इसलिए संस्कार भारतीय सनातन संस्क्रति का प्राण है। उक्त उदगार शिव नवरात्री के मंगल पावन पर्व एवं परम वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष और अखण्ड दीपक की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के अंतर्गत श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में रविवार को आयोजित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव में योगाचार्य सौरभ मोरे,परिव्राजक गायत्री शक्तिपीठ खरगोन ने व्यास गादी से व्यक्त किए। मोरे कहा की संस्कारों के क्रम में सर्वप्रथम पुंसवन संस्कार से ही शुभारम्भ होता है इसके अंतर्गत...

विहिप जिला बैठक सम्पन्न

Image
खरगोन विश्व हिंदू परिषद की मासिक जिला बैठक खरगोन विहिप कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें जिले की इकाई के साथ साथ प्रत्येक प्रखंड और खंड के पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक को विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने संगठन विस्तार पर प्रकाश डालते हुए गांव गांव बजरंग दल संयोजक बनाने का आव्हान किया। बैठक में प्रांत सह विद्यार्थी प्रमुख नागेश जी वालेजकर द्वारा जिले में होने वाली त्रिशूल दीक्षा एवं प्रांत एकत्रीकरण जिसमें पूरे प्रांत के लगभग 1 लाख बजरंगी उपस्थित होंगे, इस विषय पर जिले का मार्गदर्शन किया, बैठक में विभाग मंत्री मनोज वर्मा द्वारा खरगोन जिले की रचना अनुसार खंड स्तर तक संगठन मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश जी यादव द्वारा पूरी इकाई को मजबूती से कार्य करने का आव्हान किया, बैठक का संचालन जिलामंत्री विवेक सिंह तोमर द्वारा किया गया, बैठक में विभाग विद्यार्थी प्रमुख हेमेंद्र जी कानूनगो, जिला सह मंत्री शीतल जी, जिला संयोजक विजय जी , गौ रक्षा प्रमुख विनोद जी नायक, नंदू जी कुमरावत, सहित जिले भर के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे ।