Posts

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार

Image
खरगोन। थाना कोतवाली खरगोन पुलिस टीम ने कॉटन जिनिंग के मुनीम के साथ दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करने मे बड़ी सफलता मिली है । 23 जनवरी को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि, डाबरिया रोड स्थित रुचि जीनिंग खरगोन का मुनीम जो बैंक से 15 लाख रुपये नगदी लेकर निकला था, उसके साथ डाबरिया रोड पर मोटर साइकल सवार 02 व्यक्तियों के द्वारा डंडे से मारपीट कर 15 लाख रुपयों का बैग लूट कर भाग गए है, जीनिंग के मुनीम को चोट आई है जिसे शासकीय अस्पताल खरगोन ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 44/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन श्री बनवारी लाल मण्डलोई के नेतृत्व मे थाना कोतवाली की पुलिस टीम, चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया व टीम एवं सायबर सेल प्रभारी उनि दीपक तलवारे व टीम को अज्ञात आरोप...

गर्भवती महिला की जान बचाने झिरनिया के दो अधिकारीयो ने रक्तदान किया

Image
  खरगोन श्रीमती सुनीता सुरेश (ग्राम बागदारी, आभापुरी) को डिलीवरी के बाद 3 बोतल खून की जरूरत थी। सुरेश और श्रीमती आशा कार्यकर्ता (baagdari) कल से रक्तदान का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन कोई भी रक्तदान करने नहीं आया। और अस्पताल दुवारा बार-बार कहा जा रहा था कि जल्दी व्यवस्था करे, इस विषय में आशा कार्यकर्ता और सुरेश और मरीज कल रात भर परेशान हुए और सो नहीं पाये। अंत में, जब मरीज़ की हालत ख़राब होने लगी तब आशा कार्य कर्ता ने अपने झिरनिया के बीसीएम और बीपीएम को स्थिति बताई दोनों अधिकारी झिरनिया से खरगोन रक्तदान करने पहुचे और मरीज़ की जान बचाने का प्रयास किया। किसी गर्भवति गरीब महिला को किसी ने मदद नहीं मीली लेकिन इस दोनो अधिकारियो द्वारा मदद करना समाज को एक अच्छा संदेश डेटा हे

भिंड से अवैध हथियार खरीदने आए 03 व्यक्तियों को हथियारों के जखीरे के साथ खरगोन पुलिस ने पकड़ा

Image
  खरगोन। उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखने एवं अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे ध्वस्त कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना कोतवाली खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा अवैध हथियार परिवहन करते 03 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।  कोतवाली खरगोन पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 03 व्यक्तियों जो भिंड क्षेत्र के रहने वाले है जिन्होंने ग्राम सिगनूर के सिकलीगर से भारी संख्या मे पिस्टल व देशी कट्टे खरीदे है और वे खरगोन के बाहर जुलवानिया रोड से वापस भिंड चले जाएंगे ।  मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन बीएल मंडलोई के नेतृत्व मे पुलिस टीम का ...

मुख्यमंत्री यादव ने महेश्वर में किया लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

Image
  खरगोन। पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वी जयंती वर्ष के अवसर पर 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सरकार की कैबिनेट की बैठक महेश्वर में आयोजित की गई। डेस्टिनेशन कैबिनेट राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पर्यटन को बढ़ावा देने की अनूठी पहल को धरातल पर साकार करती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं समस्त कैबिनेट का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई की राजगद्दी एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शत-शत नमन व वदंन किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा महेश्वर किले का अवलोकन कर किले के संबंध में जानकारी प्राप्त की साथ ही किले से ही घाट के दर्शन भी किया गया। भारत के इतिहास में अशोक- धर्माचरण, छत्रपति शिवाजी- साहस व शौर्य, चंदगुप्त विक्रमादित्य- शासन प्रबंधन, न्याय और विद्वानों का सम्मान, अकबर- उदार धर्मनीति, मीराबाई- भक्ति भावना, रानी दुर्गावती-वीरता, हर्षवर्धन-दानशीलता के लिए विख्यात है। देवी अहिल्या बाई ही ऐसी शासक हुई जिनमें उपरोक्त शासकों के समस्त महान गुणों का भंडार था। वह राज्य...

मेला रात्री 12 बजे तक चालू रहेगा विधायक पाटीदार

Image
व्यापारी संघ ने पुष्पवर्षा से किया स्वागत खरगोन(लोक जागृति)  ऐतिहासिक श्री नवगृह मेले का भूमि पूजन लोकप्रिय विधायक बालकृष्ण पाटीदार के कर कमलो से बुधवार दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पाटीदार ने उपस्थित जन समुदाय को सम्भोधित करते हुए मेले की महत्ता बताते हुए मेला व्यापारी संघ की मांग पर इस वर्ष मेला रात्री 12 बजे तक संचालित होने की घोषणा मंच से की इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सभापति वल्लभ महाजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी निगवाल, मेला अधिकारी महेश वर्मा, श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष गणेश वर्मा, मेला समिति के सदस्य, पार्षदद्वय सहित मेले के व्यापारीगण बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित थे। व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर अतिथियों का किया स्वागत परम्परा अनुसार श्री नवगृह मेला ग्राउंड पर भूमि पूजन के पूर्व अतिथिद्वय द्वारा श्री नवगृह मन्दिर मे पूजा अर्चना की इस अवसर पर श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ द्वारा अतिथिद्वय पर पुष्पवर्षा कर भगवा ओपरना डालकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के सरक्षक हरीश गोस्वामी, अध्यक्ष गणेश वर्मा, राजेश महाजन,...

हिंदू जनजाति संघठन ने तुलसी पूजन दिवस मनाया

Image
खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) हिन्दू युवा जनजाति संगठन के छात्र ने श्री पंचफनी नागेश्वर_मंदिर इंद्रप्रस्थ नगर खरगोन में तुलसी पूजन मनाया गया जिसमें कारकताओ ने आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया , जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने करने के लिए कार्यकरताओ के द्बारा कार्य योजना तैयार की गई जिसमें भगवानपुरा ब्लाक अध्यक्ष मंगलसिंह, सिरवेल मंडल अध्यक्ष रमेश वास्कले, HYJS छात्र सायसिंह , निलेश , लखन , रविन्द्र , इस्लामसिंह , सुरेश , किश्वर , विजय , संतोष , आदि छात्रों उपस्थित हुए।

श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन हुआ

Image
गणेशजी अध्यक्ष, सोनी सचिव और महाजन पुन: कोषाध्यक्ष चुने गए खरगोन् श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्वनुमती से गणेश वर्मा (सोडा) अध्यक्ष, गोपाल यादव (बेस्ट) एवम अरसद और इमरान खान उपाध्यक्ष, राजेश सोनी(झूला) सचिव, विवेक निगम(बोनसी) एवम इकबाल (नाव) को सहसचिव, राजू महाजन(आइसक्रीम) को पुन: कोषाध्यक्ष एवम वीरेंद्र (आक्सीप्लस) और अजय विजय(सेव परमल) एवम सुरेश कुशवाह को सह कोषाध्यक्ष चुना गया। एवम हरीश गोस्वामी को सरक्षक सदस्य एवम दीप जोशी को मीडिया प्रभारी और कार्यकरणी सदस्य महेंद्र भावसार, शुभम सोनी, अक्षय पालीवाल, उमेश दुबे, सलीम, मोसिन खान और प्रशांत गोला को मनोनीत किया गया।  श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया की शासन द्वारा पंजीकृत श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के विधान अनुरूप श्री नवगृह मेला व्यापारी संघ के पुनर्गठन हेतु तत्कालिन अध्यक्ष हरिश गोस्वामी द्वारा शुक्रवार प्रात: 11 बजे श्री नवगृह मन्दिर परिसर मे मेले के सभी व्यापारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई थी। यह बैठक अपने निर्धारित समय पर मेले के वरिष्ठ व्यापारी महेंद्र भावसार ...