Posts

सहकार भारती का जिला सम्मेलन सम्पन्न, वक्ताओं ने सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों एवं अवसरों पर विचार रखे, जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न

Image
बड़वानी। सहकारिता के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत संस्था सहकार भारती का जिला सम्मेलन सह निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमे वक्ताओं ने सहकारिता के क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों एवं अवसरों पर प्रकाश डाला एवं जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने सहकार भारती संस्थापक डॉक्टर लक्ष्मणराव इनामदार एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सहकारिता गीत दीपक राठौर मंडवाड़ा ने लिया, अतिथियों सर्वश्री धीरेन्द्र शुक्ला मालवा प्रांत प्रमुख इंदौर, अभिनव शुक्ला इंदौर संभाग प्रभारी , रमेश जी मालवीय पूर्व प्रांत प्रमुख, श्रीमती आशा कुमरावत, दीपक जी शर्मा प्रांत प्रमुख हिंदू जागरण मंच एवं गोविंद तिवारी जिलाध्यक्ष सहकार भारती का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया। तत्पश्चात राजेश राठौड़ सहकार भारती के जिले में विगत 3 वर्ष में किए कार्यों के बारे में विवरण दिया, स्वागत भाषण गोविंद तिवारी ने दिया। वक्ताओं धीरेन्द्र शुक्ला, अभिनव शुक्ला, रमेश मालवीय एवं दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारित...

धुमधाम से मनेगा भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव

Image
  खरगोन। शनिवार को भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव शहर के विभिन्न काल भैरव मंदिरों में धुमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शहर के विभिन्न काल भैरव मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान होंगे। प्रातः से ही मंदिरों में रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन और आरतियों का दौर चलेगा। इसी के अंतर्गत कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में भी भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया जाएगा। यहां प्रातः 10 बजे भगवान श्री काल भैरव का रूद्राभिषेक होगा। वही शाम 7.30 बजे भव्य श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी। मंदिर समिति के राकेश वर्मा, संदीप भावसार, अंतिम गोस्वामी व हेमंत श्रीमाली ने सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ लेवे। इन मंदिरों में भी होंगे अनुष्ठान शनिवार को काल भैरव का जन्मोत्सव जमींदार मोहल्ला स्थित श्री काल भैरव मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाल भैरव मंदिर, गोल बिल्डिंग स्थित श्री काल भैरव, मंदिर में मनाया गया। इसके अलावा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित श्री काल भैरव, कालिका मंदिर सहित मां वाघेश्वरी माता मंदिर, बाकी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर मे...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 45 बैलगाड़ी व 814 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 14600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 6000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7421 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6650 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन  कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 27 बैलगाड़ी व 812 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 14000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 6000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7570 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6900 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 23 बैलगाड़ी व 676 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 12000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 6000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7570 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6900 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 40 बैलगाड़ी व 1077 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 19000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 6000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा, 7450 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6900 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन मंडी में 6 दिनों तक कपास एवं अनाज की नीलामी रहेगी बंद

Image
खरगोन। कृषि उपज मण्डी खरगोन में धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, पड़वा एवं भाईदूज होने से 29 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक कपास एवं अनाज नीलामी का कार्य बंद रहेगा। कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनाामा ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए 29 अक्टूबर से 03 नवंबर तक मण्डी प्रांगण में कपास एवं अनाज विक्रय करने के लिए ना लाए।