Posts

एक दिन में जिले में 01 लाख 51 हजार पौधे लगाएं जाएंगे

Image
जनप्रतिनिधी व शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में होगा वृहद वृक्षारोपण खरगोन। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 05 जून से 30 जून तक संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत 29 जून को प्रातः 10 बजे से जिले के विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत टेमला एवं शहरीय क्षेत्र मेला मैदान सुखपुरी में होगा। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी के साथ-साथ मैदानी अमला भी इस वृहद वृक्षारोपण में शामिल होंगे। टेमला के वृक्षारोपण में विधायक बालकृष्ण पाटीदार एवं शहरी क्षेत्र स्थित नवग्रह मेला मैदान में कलेक्टर शर्मा वृक्षारोपण करेंगे।   अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पूरे जिले में 01 लाख 51 हजार पौधे लागाये जाएंगे। जिनमें आम, अमरूद, नीम, आवला, गुलमोहर आदि पौधे शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण को लेकर पूर्व से गढ्डों की खुदाई कर अन्य तैयारी ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1600 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 05 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2836, न्यूनतम भाव 2380 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2540 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6050 रहा को न्यूनतम भाव 5700 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5925 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

सूरज भी पश्चिम में जा कर डूब जाता है...जोशी

Image
  खरगोन जब सूरज पश्चिम दिशा में जाता है तो डूब जाता है और चारो और अंधकार छा जाता है इसलिए यह आवश्यक है की हम अपने उत्सव संस्कार को पश्चिमी संस्कृति के अनुरूप नहीं मनाए हम अपने जन्म दिवस पर केक काटकर मोमबत्ती बुझाकर उजाले से अंधेरे की ओर नही जाए बल्कि हम अपने उत्सव संस्कार को भारतीय वैदिक संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्वलित कर बूंदी के लड्डू बाट कर मनाए... उक्त उदगार विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी ने शक्ति पीठ मां गायत्री मंदिर में मेकअप आर्टिस्ट पूजा गौरव के जन्मदिवस संस्कार पर आयोजित दीप महायज्ञ के शुभावसर पर बतौर अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय वैदिक संस्कृति के अनुसार निशुल्क संस्कार संपन्न कराए जाते है इसी तारतम्य में गुरुवार रात्रि को शक्ति पीठ में मेकअप आर्टिस्ट पूजा गौरव जोशी का जन्मदिवस संस्कार दीप महायज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक जोगीलाल मुजाल्दे जी ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में कहा की भारतीय वैदिक संस्कृति में दीप यज्ञ का विशेष महत्व है। जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य कोई ...

मोटर साइकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार; 04 मोटर सायकल जप्त

Image
खरगोन । जिले के थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा व्दारा मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की गई है । 27 जून को फरियादी गंभीर पिता कड़वा यादव ने चौकी अहिरखेड़ा पर सूचना दी कि, चौकी अहिरखेड़ा अंतर्गत स्थित गाँव अंदड़ मे फरियादी के घर के आगे से मोटरसाइकिल MP10MX8826 को 26 जून की रात मे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । फरियादी की सूचना पर से थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 290/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल चोरी पर रोक लगाने व मोटर साइकल चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय कर मोटर साइकल चोरी के बारे मे सूचना देने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 संदिग्ध व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल जो की सिल्वर कलर की है उसे लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुई पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीग हेतु रवाना किया गया, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति अनुसार ग्राम जमनिया जाने वाले रास्ते की...

लूट करने वाले 02 आरोपी सहित खरीदने वाला व्यापारी भी गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले के थाना कसरावद में लूट के आरोपी को पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता ।  घटना 01-  1जनवरी 2024 को फऱियादी निवासी वार्ड क्र 09 कसरावद ने थाना कसरावद पर 31दिसंबर 2023 के सुबह 06.30 बजे अपनी आटा चक्की के बाहर छोटा नाका पर एक मोटर सायकल पर 02 व्यक्ति व्यक्तियों के द्वारा चेन लूट कर भाग गए । घटना पर से थाना कसरावद पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/24 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।  घटना 02 - 15 दिसंबर 2023 को फरियादी निवासी आदर्श नगर कसरावद ने बताया कि, 14 दिसंबर 2023  के शाम करीबन 07.00 बजे फरियादी कलेक्शन करीब 240000/- रुपए लेकर अपनी मोटर सायकल से राजपुर से कसरावद आ रहा था । रात करीबन 08.50 बजे ग्राम भीलगाव ग्रीड के पास मैनरोड पहुचा तो तभी मेरे पीछे एक अज्ञात मोटर सायकल चालक व उसका साथी जो मोटर सायकल के पीछे बैठा हुआ था आए और मेरे बैग को पीछे से उछाल कर छिनकर लूट के भाग गए । घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 559/23 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । उक्त दोनों घटनाओ मे पु...

नगरपालिका कर्मचारी के सिर पर कट्टा अड़ाकार सोने की चेन लूटने की वारदात; CCTV मे कैद हुए बाईक सवार बदमाश

Image
खरगोन में बाइक सवार बदमाशों ने नगर पालिका कर्मचारी पर कट्टा अड़ाकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे वहीं अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, यह मामला बड़वाह थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका कर्मचारी राजू राव गुरुवार को नर्मदा भवन के सामने वाटर सप्लाई के लिए वाल्व खोलने जा रहा था इसी दौरान वाल्मिकी मोहल्ले से बाइक सवार पकाबपोश बदमाश राजू के पास आए और कट्टा अड़ाकर सोने की चेन निकालने को कहा इस दौरान आसपास लोग भी जमा होने लगे। लोगों की भीड़ देख दोनों बदमाश चेन खींचकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे राजू नीचे गिर गया और चेन टूट गई. इस दौरान बदमाश के हाथ में चेन का छोटा सा टुकड़ा आया और बाकी का हिस्सा राजू के गले में ही रह गई. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. इधर, पुलिस केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1400 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 05 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2838, न्यूनतम भाव 2231 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2550 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6185 रहा को न्यूनतम भाव 5700 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6028 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।