वृद्ध महिला के गले से चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

खरगोन । जिले के थाना मंडलेश्वर पर वृद्ध महिला के गले से चैन छीनने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार । 02 फरवरी को थाना मंडलेश्वर पर फरियादीया पुष्पा उम्र 76 साल निवासी शांतीनगर कालोनी मण्डलेश्वर ने थाना मंडलेश्वर पर सूचना दी की शाम करीबन 06.10 बजे 01 मोटर सायकल पर 02 अज्ञात लड़के सामने से आये और मेरे गले में पहनी सोने की चैन 02 तोला झपटा मारकर लुट कर ले गये । फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । लुट कि घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उपनिरीक्षक दिपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम की गठन कर पुलिस टीम को माल – मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपीय की पतारसी हेतु लगाया गया एवं घटना स्थल के आसपास के फुटेज चैक किये । घटना स्थल से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदेही को पुलिस टीम द्वारा चिन्हीत किया गया व उनकी तलाश की गई । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त घटना को कारित करने वाल...