Posts

वृद्ध महिला के गले से चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले के थाना मंडलेश्वर पर वृद्ध महिला के गले से चैन छीनने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार । 02 फरवरी को थाना मंडलेश्वर पर फरियादीया पुष्पा उम्र 76 साल निवासी शांतीनगर कालोनी मण्डलेश्वर ने थाना मंडलेश्वर पर सूचना दी की शाम करीबन 06.10 बजे 01 मोटर सायकल पर 02 अज्ञात लड़के सामने से आये और मेरे गले में पहनी सोने की चैन 02 तोला झपटा मारकर लुट कर ले गये । फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । लुट कि घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उपनिरीक्षक दिपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम की गठन कर पुलिस टीम को माल – मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपीय की पतारसी हेतु लगाया गया एवं घटना स्थल के आसपास के फुटेज चैक किये । घटना स्थल से प्राप्त फुटेज के आधार पर संदेही को पुलिस टीम द्वारा चिन्हीत किया गया व उनकी तलाश की गई ।  परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त घटना को कारित करने वाल...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 11 बैलगाड़ी व 455 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6940 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6825 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

रामलला के दर्शन कर कारसेवकों का सपना हुआ साकार

Image
प्रभु से शहर की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की खरगोन। गत 4 फरवरी को जिले से 50 से अधिक कारसेवकों का दल अयोध्या प्रभु श्रीरामलला के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। कारसेवक खरगोन से इंदौर तक बस के माध्यम से पहुंचे। वही इंदौर से आस्था विशेष रेलगाड़ी में इंदौर से अयोध्या के लिए पहुंचे। अयोध्या पहुंचकर सभी कारसेवकों ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और रामलला के दर्शन किए और शहर की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात सभी कारसेवक हनुमान गढ़ी सहित अन्य मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंचे। अयोध्या पहुंचे के बाद कारसेवकों का कहना है कि हमारा कई वर्षों का अपना साकार हुआ है। कारसेवक बुधवार रात्रि 8 बजे इंदौर और रात्रि 12 बजे अपने घर खरगोन लौटे। जब कारसेवक अपने-अपने घर पहुंचे तो उनका मोहल्लों में जोरदार स्वागत किया। याचि देहि याचि डोळा कारसेवकों का कहना है कि जब कारसेवा के लिए गए तब डॉ हेडगेवार जी की कही बात "याचि देहि याचि डोळा" अर्थात इसी शरीर से इन्ही आंखों से भव्य दिव्य राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा पूरी होगी। 6 फरवरी को भगवान रामलला के दर्शन कर कारसेवकों का यही...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 09 बैलगाड़ी व 418 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7000 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6825 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 10 बैलगाड़ी व 526 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9200 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4525 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 6920 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6750 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

मुरम का अवैध उत्खनन करते 01 जेसीबी एवं 4 ट्रेक्टर जब्त

Image
खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिजविभाग के अधिकारियों के दल ने छापामार कार्यवाही कर मुरम का अवैध उत्खनन करते पाये जाने 01 जेसीबी मशीन एवं 04 ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।  जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि खनिज निरीक्षक श्रीमती प्रियंका अजनार की सूझबूझ से मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि में अवैध मुरम उत्खनन करते हुए 01 जेसीबी और 04 ट्रेक्टर पर कार्यवाही की गई है। मंगलवार और बुधवार की रात्रि में मुखबिर से लगभग रात्री 11 बजे चोकी अहीरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम उमरियाव में जेसीबी मशीन से मुरम के अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खनिज अधिकारी ने अपनी टीम को सूचना दी तथा खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने नेतृत्व में खनिज दल मौके पर भेजा। खनिज निरीक्षक दल के साथ सीधे मौका स्थल पर पहुँचे जहां एक जेसीबी सरकारी बेड़ी से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पायी गयी, जो चार ट्रेक्टरों में मुरम भर रही थी। टीम द्वारा जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 05 बैलगाड़ी व 523 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7025 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6825 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।