Posts

मछलगॉव से सहेजला मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर विधायक ने कलेक्टर से की मुलाकात

Image
खरगोन। म.प्र. के कृषि मंत्री रहे कसरावद विधायक सचिन यादव ने आज बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के विकासखण्ड भीकनगॉव के अधूरे मार्ग मछलगॉव से सहेजला को पूरा कराने के लिए ग्रामीणों के साथ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से मुलाकात की ।  यादव और ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को यथाशीघ्र पूरा कराएॅ । विधायक यादव ने कलेक्टर को बताया कि यह मार्ग स्वीकृत होकर वर्तमान में अधूरा है । इसके कारण ग्रामीणों और अन्य राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यादव ने कलेक्टर को अपनी ओर से सौंपे एक पत्र में लिखा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत ग्राम मछलगॉव से सहेजला मार्ग की कुल लम्बाई 2.30 किमी है । वर्तमान में 1.80 किमी डामरीकृत मार्ग निर्मित हुआ है । ग्रामीणों द्वारा पिछले 9 वर्ष से अधिक समय से अधूरे पड़े मार्ग के निर्माण की मॉग की जाती रही है । इस संबंध में मेरे द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहा है । परिणामस्वरूप 14 फरवरी 2023 को उक्त मार्ग की स्वीकृति सचिव म.प्र. शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा 0.86 किमी राशि 91.24 लाख की प्रदान भी की गई ...

मामा ने दिलाई खुशियों की चाबी: मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में जिले के 178 विद्यार्थियों के माता-पिता भी हुए गदगद

Image
बालिकाओं ने बालकों की तुलना में पायी अधिक स्कूटी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन जरूरी, विद्यार्थियों की कामयाबी देख कलेक्टर को याद आया छात्र जीवन खरगोन। बुधवार को जिले के 178 विद्यार्थियों के चेहरे ऐसे मुस्काये जैसे इससे पहले कभी नहीं। अपने बच्चों को खुश देखकर माता-पिता की खुशियों का भी ठिकाना नहीं रहा। साथ ही शिक्षकों की इस बड़ी उपलब्धि पर छात्रों ने अपने-अपने शिक्षकों को याद करते हुए सफलता का श्रेय भी दिया। मौका मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण का था। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में जिले की स्कूलों में टॉप करने वाले स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने विद्यार्थियों की कामयाबी देख कर बधाई देते हुए उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए छात्रों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन जरूरी है। इससे उत्साह में दोगुनी वृद्धि होती है। उन्हें भी स्कूली जीवन मंे एक बार ग्रामीण प्रतिभावान छात्रवृत्ति प्रदान की गई थ...

अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा चौकी अहिरखेडा  की पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 21 अगस्त को चौकी अहिरखेडा थाना गोगांवा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, 01 व्यक्ति अपने खेत के पास नाले मे हाथ भट्टी कच्ची शराब बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ग्राम मोहाली मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर झाडियो की आड मे छुपकर देखा तो एक व्यक्ति अवैध महुआ की हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाते दिखा। उसको घेराबंदी करते वह पुलिस को देखकर भाग गया ।वहा पर एक ड्रम में तरल पदार्थ भरा हुआ पाया गया जिसमे देशी हाय भट्टी की महुआ की शराब करीबन 95 लीटर किमती 14250 रुपये की व एक ड्रम नीले रंग मे लहान 300 किलो किमती 30000 रुपये की होना पाया गया। बाद उस व्यक्ति का नाम पते की जानकारी निकाली गयी तो उसका नाम गुलाब पिता नथा जाति तडवी भील लगभग उम्र 36 वर्ष निवासी मोहाली का होना पाया गया जो आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया है।  आरोपी के विरुद्ध अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।  आरोप...

भाजपाई कार्यकर्ता भाजपा को कमजोर करने जुटे

महेश्वर (श्याम मेवाडे)। विधानसभा उम्मीदवारी भाजपा ने अपना प्रत्याशी तय कर दिया भाजपा ने राजकुमार मेव जो की दो बार विधायक रहे साथ ही निरंतर ग्रामीण जनों के संपर्क में रहे जनता की चाह ने फिर मैदान में विजय का संकल्प लिया राजकुमार मेव विधायक कार्यकाल में ग्राम चौपाल,विकास यात्रा, निकाली जिससे जनता को सुख सुविधा मिली प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव लेकर कुछ भाजपाई कार्यकर्ता नाराज हो गए पार्टी के जिम्मेदार प्रभारियों के सामने हर जगह पहुंचकर विरोध प्रकट करते नजर आ रहे है। घुस्से में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राजकुमार मेव का पुतला बस स्टेंड पुलिस चौकी के सामने जलाया साथ ही पार्टी झंडे को आग के हवाले कर दिया वही दूसरी ओर मेव समर्थक खुशी से उत्साह के साथ घर घर दस्तक देकर भाजपा को विजय संकल्प अपना मत देकर बनाए। भाजपा प्रत्याशी मेव कांग्रेस की नेत्री संभावित प्रत्याशी सुश्री विजय लक्ष्मी साधो के कड़ी टक्कर देंगे वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है कांग्रेस भी अपना दमखम लगाने में जुटी है। कांग्रेस संभावित उम्मीदवार सुश्री साधो को भी डर बना है की बहन प्रमिला साध...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल चने की 12 क्विंटल मक्के की 150 क्विंटल सोयाबीन की 250 क्विंटल तुवर की 20 क्विंटल वही मूंग की 10 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2693 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5556 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2015 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9999 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4711 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8500 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल चने की 11 क्विंटल मक्के की 25 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 37 क्विंटल वही मूंग की 18 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2686 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5400 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1975 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8888 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4846 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8681 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

वर्ष मे एक बार होने वाले श्री नागचंद्रेश्वर के आज के दर्शन: सर्वप्रथम महंत श्री विनितगिरी महाराज ने विधि विधान से किया भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन

Image
उज्जैन। साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट  रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए । मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीतगिरी महाराज ने विधि-विधान से श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम  नगर निगम आयुक्त श्री  रोशन कुमार सिंह , प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी , समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा 'गुरु 'और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे । #उज्जैन #का #नागचंद्रेश्वर #मंदिर  जो साल में केवल एक दिन नागपंचमी को  ही खुलता  है, आइये जाने क्यों ? हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परम्परा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं, इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित #नागचंद्रेश्वर जी का,जो की उज्जैन के प्रसिद्ध महाँकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी (...