मछलगॉव से सहेजला मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों को साथ लेकर विधायक ने कलेक्टर से की मुलाकात

खरगोन। म.प्र. के कृषि मंत्री रहे कसरावद विधायक सचिन यादव ने आज बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कसरावद के विकासखण्ड भीकनगॉव के अधूरे मार्ग मछलगॉव से सहेजला को पूरा कराने के लिए ग्रामीणों के साथ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा से मुलाकात की । यादव और ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को यथाशीघ्र पूरा कराएॅ । विधायक यादव ने कलेक्टर को बताया कि यह मार्ग स्वीकृत होकर वर्तमान में अधूरा है । इसके कारण ग्रामीणों और अन्य राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यादव ने कलेक्टर को अपनी ओर से सौंपे एक पत्र में लिखा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत ग्राम मछलगॉव से सहेजला मार्ग की कुल लम्बाई 2.30 किमी है । वर्तमान में 1.80 किमी डामरीकृत मार्ग निर्मित हुआ है । ग्रामीणों द्वारा पिछले 9 वर्ष से अधिक समय से अधूरे पड़े मार्ग के निर्माण की मॉग की जाती रही है । इस संबंध में मेरे द्वारा लगातार पत्राचार किया जा रहा है । परिणामस्वरूप 14 फरवरी 2023 को उक्त मार्ग की स्वीकृति सचिव म.प्र. शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा 0.86 किमी राशि 91.24 लाख की प्रदान भी की गई ...