Posts

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन। मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 10000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 200 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2440, न्यूनतम भाव 1905 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2070 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4900 रहा को न्यूनतम भाव 4550 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4710 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक खरगोन मंडी में अनाज नीलामी कार्य रहेगा बंद खरगोन। खरगोन अनाज मण्डी में 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक अनाज खरीदी का कार्य बंद रहेगा। मण्डी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में मौसम खराब होने, अनाज के...

सायकल चोरी करने वाले नाबालिग बच्चों के गैंग का खुलासा

Image
खरगोन। जिले के थाना गोगावां पर 18 अप्रैल 2023 को उपस्थित होकर फरियादी आशिक पिता रुस्तम मुण्डा जाति मुसलमान निवासी गोगांवा ने रिर्पोट किया की कोई अज्ञात चोर घर के बाहर रखी हुई सायकल को चोरी करके ले गया है उक्त सूचना पर थाना गोगावा पर अपराध क्र. 170/23,धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीरसिंह यादव, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग भीकनगांव के निर्देशानुसार प्रतिदिन की जाने वाली वाहन चैकिंग के दौरान सघन तथा गंभीरता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर चैंकिगकर्ता थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य सउनि.अमजद खान प्रआर.21 किशोर प्रआर.668 दिनेश मण्डलोई आर.277 हेमंत आर.17 अखिलेश, आर.1046 फारुख व्दारा दो बालकों को सायकल से आता देखा गया जो पुलिस को देखकर घबराकर सायकल पलटाकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे सिविल कपडों मे उपस्थित प्रआर.668 दिनेश व आर.277 हेमंत सपकाले व्दारा समझाईश देकर भागने से रोका गया तथा पुछने पर बताया की उक्त सायकल दिनांक 13/04/23 को नाथबैडी गोगांवा से एक घर के सामने से बिन...

खरगोन जिला प्रशासन की सयुक्त छह विभागो ने मिलकर की छापामार कार्यवाही

Image
गोपनीय सूचना के आधार पर कॉलेक्टरबके निर्देशन में कार्यवाही जारी खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में गोगांवा जनपद के3 घुघरियाखेड़ी में राजस्व विभाग सहित 6 विभागों ने मिलकर बुधवार दोपहर में छापामार कार्यवाही की है। एसडीएम ओएन सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाही समाचार लिखे जाने तक जारी है। ज्ञात हो कि घुघरियाखेडी (देवलगांव) में अवैध अनाज व अन्य गतिविधि की सूचना के आधार पर जिला प्रशासन की संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई कारखाना में छापा मार कर जिसमें साईड में लगे गोडउन एवं सामने दुकान तथा अन्य गोडाउन पर कार्यवाही की गई जिसमें संचालन द्वारा कागज मांगने पर मौके पर प्रस्तुत नही किये गए। इस कार्यवाही में मंडी विभाग के द्वारा 2205 क्विंटल गेंहू पाया गया। जिसका मूल्य 46 लाख 30 हजार रूपये, मक्का 464 क्विंटल जिसका मूल्य 742400 रूपयें, चना 184 क्विंटल जिसका मूल्य 846 हजार रूपये, डालर चना 75 क्विंटल जिसका मूल्य 6 लाख रूपयें। संबंधित फर्म के विरूद्ध मंडी रिकार्ड मिलान कर मंडी अधिनियम के अनुरूप कार्यवाही विधिवत की जावेगी। इस तरह कृषि विभाग के द्वारा 1024 बेग सभी प्रकार के उर्वरक लग...

कलेक्टर ने एकलव्य, स्वास्थ्य केंद्र, मंडी, जल जीवन मिशन, सीएम राइज, स्टॉप डेम, आंगनवाड़ी और लाडली बहना शिविर का निरीक्षण

Image
झिरन्या मंडी में चना उपार्जन पर संदेह, कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन जांच के दिए निर्देश खरगोन। समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन की आड़ में अन्य प्रदेश और व्यापारियों द्वारा चना विक्रय की गोपनीय सूचना के आधार पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को बडा कदम उठाया है। बुधवार को झिरन्या जनपद में भ्रमण के दौरान उन्होंने ऐसी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम कसने के लिए मंडी में आए भारी वाहनों की जांच के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को झिरन्या जनपद का मेराथन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्याें के अलावा मंडी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जनपद पंचायत व झिरन्या तहसील का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण भी किया। वही उन्होंने एक तरह रतनपुर, बड़ी, कुसुम्बिया में निर्माण कार्य देखे तो दूसरी ओर मारूगढ़ में एकलव्य विद्यालय में बच्चों को शिक्षक की भांति पढ़ाया भी। इस तरह उन्होंने एक दिवसीय भ्रमण में हर एक कार्याे का आंकलन किया। इस दौरान एसडीएम मिलिंद ढोके जनपद सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव, पीएचई एसडीओ जीऐल गुप्ता, तहसीलदार विजय कटारे, आरईएस सहायक यंत्री शीला बिल्लोरे, उपयंत्री श...

निजी स्कूल संचालक विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, जूते, टाई, किताबें कापियों खरीदने के लिये नहीं करेंगे बाध्य

Image
आदेश का उल्लंघन करने पर धारा  188  के तहत होगी कार्यवाही खरगोन । कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने स्कूल संचालक ,  प्रकाशकों एवं विक्रेताओं के एकाधिकार को खत्म करने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा- 144 (1) (2)  के तहत आदेश जारी किए है। निजी स्कूल संचालकों को ड्रेस और पुस्तकों को स्कूल से बेचने या कहीं और से बिकवाने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल इसके के माध्यम से वह अभिभावकों से मोटी रकम वसूल करते हैं। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। कलेक्टर वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी निजी विद्यालय संचालकों और प्राचार्यों को हिदायत दी है कि वे अपनी पुस्तकें और अपनी ड्रेस अभिभावकों पर थोपने से बचें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। किसी भी एक या चिह्नित दुकान से पुस्तक और ड्रेस खरीदने के लिए भी कलेक्टर ने सचेत किया है। वेबसाइट पर सूची अपलोड करने के निर्देश    स्कूल संचालक ,  प्राचार्य स्कूल में संचालित प्रत्येक कक्षा के लिए अनिवार्य पुस्तकों की सूची विद्यालय के परीक्षा परिणाम के पूर्व ही अपने स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे एवं विद्या...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन। मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 9000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 200 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2475, न्यूनतम भाव 2000 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2060 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹5000 रहा को न्यूनतम भाव 4570 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4730 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन में वाहन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन इंदौर राकेश गुप्ता जी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन तिलक सिंह जी द्वारा जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनीष खत्री एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में थाना कोतवाली खरगोन मे चोर गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही । घटना का संक्षिप्त विवरण 04 फरवरी2023 को फरियादी अब्दुला निवासी सुन्दर नगर बिस्टान रोड  ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी मोटर सायकल घर के सामने सुन्दर नगर खरगोन से उसकी मोटर सायकल एमपी -10-एमजे -8644 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक -61 / 2023 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण विवेचना के दौरान अपराध विवेचना एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु गठीत टीम के सदस्यो द्वारा अपराध विवेचना एवं  मामुर मुखबीर किये गये विवेचना के दौरान शहर खरगोन एवं घटना स्थल पर लगे सीसीटीव...