भव बंधन से भी बडा है भाव वंदन - पं. व्यास जी
महाप्रसादी एवं विशाल भंडारा कर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पूर्ण किया गया खरगोन। जिले के करीबी ग्राम मगरिया मैं श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिवस पर महा आरती एवं विशाल भंडारा का आयोजन कर आसपास के समस्त ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं अंतिम दिवस पर पंडित व्यास द्वारा कथा में संपूर्ण भागवत गीता का संक्षिप्त वर्णन किया एवं कथा के माध्यम से सभी को हर युग एवं मानव जीवन में बडा आदमी वनने से भी बडी बात है अच्छा आदमी वनना , हम कथा किसी को प्रभावित करने के लिऐ नही हृदय को प्रकाशित करने के लिऐ सुने हम पूंजी कमाने मे अपना पुण्य नष्ट नही करे , हम मन मुखी नही वने कथा के विश्राम दिवस पर महाराज ने कहां कि पहले घरो मे अधिकांश कार्य मां से पूछे विना नही होते थे पर अव सिनेमा मे जैसा होता है वही हम करने लगे, जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड रहा है श्री कृष्ण जी ने 125 वर्ष के जीवन काल मे एक अभियान चलाकर सभी बृजवासियो को धर्म संस्कृति से जोडा,हम वेटी वचाओ अभियान से ज्यादा चरित्र बचाओ अभियान पर ध्यान दे,बोध कम है इसलिऐ बोझ बड रहा है ज्ञान बोध का बिषय है और विज्ञान शोध का बिषय ह...