Posts

भव बंधन से भी बडा है भाव वंदन - पं. व्यास जी

Image
महाप्रसादी एवं विशाल भंडारा कर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पूर्ण किया गया खरगोन। जिले के करीबी ग्राम मगरिया मैं श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिवस पर महा आरती एवं विशाल भंडारा का आयोजन कर आसपास के समस्त ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं अंतिम दिवस पर पंडित व्यास द्वारा कथा में संपूर्ण भागवत गीता का संक्षिप्त वर्णन किया एवं कथा के माध्यम से सभी को हर युग एवं मानव जीवन में बडा आदमी वनने से भी बडी बात है अच्छा आदमी वनना , हम कथा किसी को प्रभावित करने के लिऐ नही हृदय को प्रकाशित करने के लिऐ सुने  हम पूंजी कमाने मे अपना पुण्य नष्ट नही करे , हम मन मुखी नही वने कथा के विश्राम दिवस पर  महाराज ने कहां कि पहले घरो मे अधिकांश कार्य मां से पूछे विना नही होते थे पर अव सिनेमा मे जैसा होता है वही हम करने लगे,  जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड रहा है श्री कृष्ण जी ने 125 वर्ष के जीवन काल मे एक अभियान चलाकर सभी बृजवासियो को धर्म संस्कृति से जोडा,हम वेटी वचाओ अभियान से ज्यादा चरित्र बचाओ अभियान पर ध्यान दे,बोध कम है इसलिऐ बोझ बड रहा है ज्ञान बोध का बिषय है और  विज्ञान शोध का बिषय ह...

निमाड़ के व्यापारीयों के साथ धोखाधड़ी

व्यापारीयों से करीब 5 करोड़ का मक्का खरीदकर व्यापारी फरार  भुगतान के लिए भटक रहे व्यापारी खरगोन। किसानों को फसल का उचित दाम नही मिलने,अनाज व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी आमबात है लेकिन व्यापारी के द्वारा निमाड के अनाज व्यापारीयों से हुई ठगी का एक हैरान करने वाला मामला खरगोन जिले में सामने आया है । यहां एक उत्तरप्रदेश से आये एक व्यक्ति इरफान ने फर्जी कपंनी ( हायपन ) की आड़ में निमाड कें व्यापारीयों के साथ करोड़ों की ठगी करके फरार हो गया है । कंपनी ने व्यापारीयों के साथ समझौता किया लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए। कई व्यापारीयों से अधिक दाम देने का वादा कर कई व्यापारीयों से सोयाबीन और मक्का की फसल खरीदीकर करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कंपनी ने व्यापारीयों को चूना लगा कर कंपनी फरार हो गई । ठगे गये व्यापारीयों ने कपंनी के खरगोन केस्थित किराए पर लिए गए वेयरहाऊस पर जाकर पता किया तो व्यापारीयों के होश उड़ गये । उत्तरप्रदेश की हायपन कपनी ने खरगोन, बिस्टान,भीकनगॅाव और निमाड के कई व्यापारियों को मक्का और सोयाबीन की फसल का अधिक दाम देने की बात कहकर उनसे...

अवैध गौवंश परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
01 मिनी ट्रक जप्त 10 गाय व 4 बछडे बरामद  02 आरोपी गिरफ्तार कुल मश्रुका 6,85,000 रूपये का जप्त खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध गोवंश परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध गोवंश परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना कसरावद की अवैध गोवंश परिवहनकर्ताओ  के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण                  इसी तारतम्य मे दिनांक 26-12-2021 को मुखबीर द्वारा सूचना ईली की एक मिनी ट्रक मे अवैध रूप से गोवंश भरे हुए है, जो कसरावद से निकले वाला है । उक्त सूचना पर से एस्सार पेट्रोल पंप के पास खरगोन रोड पर पुलिस चैकिंग लगाई गई तो मुखबिर...

अवैध जुआ खेलने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार

Image
जुआ फड से कुल नगदी 1,19500/- रुपये जप्त 13 मोबाइल फोन, 11 मो. सा. व एक XUV चार पहिया वाहन भी जप्त तीन आरोपियों से अवैध 03 देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउंड भी जप्त इस प्रकार कुल मश्रुका किमती 1,624,500/- रूपये का जप्त खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना मेनगाँव की अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।  घटना का संक्षिप्त विवरण इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना मेनगाँव के ग्राम लोहारी के पास ताराघाटी मे अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार व अन्य पार्ट्नरशिप मे अवैध रू...

धूलकोट में खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी

Image
धूलकोट। रविवार को धूलकोट में खाटूश्यामजी के किर्तन हुआ। आयोजन समिति द्वारा बाबा का अलौकिक श्रंगार ,पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा ,बाबा कि अखण्ड ज्योत के साथ छप्पन भोग लगाया गया जिसके बाद पेनपुर के भजन गायक श्री शिवम रावल ने गणेश वंदना के साथ सुरुआत कि और भजन गाये बाद में मंदसौर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका प्रेरणा भटनागर ने खाटूश्यामजी के भजन के अलावा राम जी के भजन भी से पूरे पांडाल को भावविभोर कर दिया ततपश्चात अधिस्ठा ,अनुष्का दोनों बहनों ने भी अपनी मधुर आवाज से रिझाया तथा खरगोन के शुभम रघुवंशी एवं धूलकोट के सुभाष पवार ने भी अपनी आवाज से धूलकोट के श्याम प्रेमियो को झुमाया।

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत प्लॉग रन का किया आयोजन

Image
प्लॉग रन में अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा प्लास्टिक, कागज व कचरे का किया संग्रह खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शासन द्वारा 25 दिसंबर को स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ प्लॉग रन का आयोजन किया गया। इस के अन्तर्ग नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा भी शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डीआरपी लाईन से नगर पालिका कार्यलय तक प्लॉग रन का आयोजन किया गया । इस आयोजन बड़ी संख्या में करीब 400 से स्कूली छात्र/ छात्रा व शहर के नागरिक व ब्रांड एंबेसडर सहभागी बने । वही नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा प्लॉग रन रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की।  प्लॉग रन के दौरान प्रतियोगिताओ ने सनावद रोड व खंडवा रोड पर दौड़ते हुए कचरे को उठाया और नागरिकों को अपना खरगोन स्वच्छ बनाने का संदेश दिया । इस दौरान ब्रांड एंबेसडर ने भी स्वच्छता के इस प्रेरणा महोत्सव अभियान में भाग लिया व कचरे का दौड़ते हुए संग्रह किया गया । प्लॉग रन के बाद नगर पालिका टाउन हाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल से सीधा प्रसार...

जिला अस्पताल से अपहरण हुए बालक को 24 घंटे में दस्तयाब कर

Image
03 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार खरगोन। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 24 दिसंबर को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती 4 दिन के नवजात बालक के अपहरण की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली खरगोन पर 23 वर्षीय फरियादी संदीप पिता प्रकाश उर्फ कटा बारेला उम्र निवासी  पिपलयी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1009/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बालक के अपहरण की घटना को रात्रि गश्त में लगे थाना प्रभारी खरगोन द्वारा जिले के सभी थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभगीय अधिकारी पुलिस रोहित अलावा के निर्देशन में पुलिस टीम गठीत की गई।       गठीत टीम द्वारा लगातार अपहरण नवजात बालक व अज्ञात आरोपी महिला की तलाश के लगातार प्रयास किये गये। अस्पताल व अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज लिए गए जिन्हे बारिकी से देखा गया। प्राप्त फुटेजों को अलग-अलग टीमों के माध्यम से आमजन को दिखाया गया। दिखाए ...