Posts

मारपीट करने वाले आरोपियो को एक वर्ष का सश्रम कारावास

विदिशा। (सिरोंज) स्थानीय न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय में न्यायाधीश दिलीप पाटिल द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियो का एक एक वर्ष का सश्रम कारावास व 250-250 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। एडीपीओ मनीष वर्मा ने बताया कि 1 अप्रेल 2015 को थाना मुगलसराय अंतर्गत तिंदुआ के फरियादी व उसकी पत्नि शांति बाई व लड़का विशन सिंह खेत में शााम 7 बजे चना काट रहे थे। खेत के पास उन्हें अभियुक्तगण दशरथ, संुदरएल्कार, होशयार मिले और उनसे बोले की चना मत काटना और उनकी डंडो से मिलकर मारपीट की। मारपीट से फरियादी उसकी पत्नि शांति बाई को चोटें आई थी। मारपीट की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाने में जाकर दर्ज कराई थी। थाने में आरोपीगणों के विरूद्ध 323/34 भादवि में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान फरियादी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें डॉ0 द्वारा एक्सरे की सलाह दी गयाी एक्सरे रिपोर्ट में फेक्चर आने पर धारा 325 भादवि का इजाफा किया गया और विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त अपराध का विचारण उपरांत आरोपीगण दशरथ सिंह, सं...

सोशल मीडिया का दुरूपयोग करने पर होगी 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही

खरगोन। अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर इंटरनेट तथा सोशल मीडिया के दुरूपयोग को रोकने के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश 25 फरवरी 2022 तक लागू किए है। इस आदेश का उल्लंघन होने पर दोषी पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, सायबर विधि तथा अन्य अधिनियमों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।                 प्रतिबंधात्मक आदेश में उल्लेखित किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर इत्यादि के माध्यम का दुरूपयोग कर साम्प्रदायिक, धार्मिक तथा जातिगत द्वेष पहुंचाने वालों पर उक्त कार्यवाही की जायेगी। इसके तहत उक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्माे पर साम्प्रदायिक, धार्मिक तथा जातिगत द्वेष पहुंचाने के उपदेश से पोस्ट करना, फारवर्ड करना, लाईक करना, गलत उद्देश्य के लिए किसी जगह संग्रहित होने की सूचना देना, गैर कानूनी गतिविधियां करने हेतु आव्हान करना आदि प्रतिबंधित रहेगा। 11 दिसंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत खरगोन। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 दिसंबर को समस्त न...

सांसद ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

Image
खरगोन। आजादी के 75वे अमृत महोत्सव में जनजातीय समाज के योगदान व बलिदान को स्मरण करते हुए 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा व विगत माह भोपाल में पधार कर ऐतिहासिक आयोजन में संपूर्ण जनजाति समाज का गौरव बढ़ाने के लिए आज संसद सत्र के शून्यकाल के दौरान 11 करोड़ जनजातीय भाइयों-बहनों की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ बलात्संग करने वाले अभियुक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व छः हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमती नीलम मिश्रा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष (पॉक्सो) तहसील-गंजबासौदा, जिला-विदिषा* ने आज अपने निर्णय दिनांक 06.12.2021 को अभियुक्त जितेन्द्र अहिरवार निवासी ग्राम खेजड़ा को धारा 363,366,366(क), 376(2)एन भादवि एवं 5(ठ)/6, 5(जे)(।।)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 में 10 वर्ष कारावास व कुल छः हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।   *पैरवीकर्ता अधिकारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/एसपीओ दिनेष कुमार असैया द्वारा बताया गया* कि की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 24.10.2017 को पीड़िता के पिता ने थाना आनंदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा बताया था कि मैं, उसकी पत्नि तथा नाबालिग लड़की खाना खाकर सो गये थे। रात में पत्नि ने बताया कि बेटी घर पर नहीं है बिना बताए कहीं चली गई है जिसकी तलाष रिष्तेदारों ने की कोई पता नहीं चला। उसकी नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर भगाकर के ले गया है। जिस पर से थाना आनंदपुर में अपराध क्रमांक 144/2017 धारा 363, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अभियोक्त्री को दस्तयाब कर उसके 161 व 164 के कथन कराए ...

ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार के लिए देवदूत बनकर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

एंबुलेंस बुलवाना संभव नहीं हुआ तो अपने वाहन से इलाज के लिए भेजा अस्पताल, परिवार को भेजी सूचना भोपाल। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खरगोन से बड़वाह जाते हुए जाम गेट के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मानवीयता दिखाते हुए तत्काल अपने वाहन से इलाज के लिए भेजा। यह हादसा जामगेट के समीप हुआ यहां एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, बाइक के ट्रक में फंसे जाने से बाइक सवार कृष्णा सिंह ठाकुर भी साथ में घसिटता चला गया। जिस जगह यह हादसा हुआ वह घने जंगल का क्षेत्र है यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलता। संयोग से हादसे के समय ही कृषि मंत्री कमल पटेल खरगोन में कार्यक्रम के बाद इंदौर जाते समय वहां से गुजरे उन्होंने तत्काल अपने वाहन का काफिला रुकवाया और स्वयं ही पीड़ित की मदद के लिए उतर आते। मौके पर मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत से एंबुलेंस बुलवाना भी मुश्किल था इससे कमल पटेल ने घायल युवक को अपने वाहन से ही अस्पताल रवाना कर दिया। गंभीर हादसे और तत्काल सहायता मिल जाने से युवक की जान बच गई, घायल युवक को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी कृषि मंत्री कमल पटेल ने उसे सहारा देकर गाड़ी म...

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को लेकर नगर पलिका ने बनाए 19 ब्रांड एम्बेसडर

Image
खरगोन। केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ किए जाने के बाद अब नगर पालिका खरगोन ने भी तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत ही शनिवार को शहर के 19 प्रमुख लोगों को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। आरटीओ कार्यालय स्थित खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने कार्यक्रम के माध्यम से  इन सभी को प्रमाण पत्र देकर जिम्मेदारी दे दी गई। अब यह 19 लोग, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। केंद्र सरकार के आदेश पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 शुरू हो चुका है। ऐसे में नगर पलिका खरगोन  के 19 ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण को मुकाम तक पहुंचाएंगे। ये ब्रांड एम्बेसडर न सिर्फ जनता से फीडबैक लेंगे, बल्कि जगह-जगह जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। नगर पालिका खरगोन सीएमओ ने  बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में ब्रांड एंबेसडर के सुझावों और जनता से फीडबैक लिया जाएगा। नगर पालिका खरगोन अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में जुट गया है।

प्रदेश सरकार ने किसानों व गरीबों के हित में लिए अभूतपूर्व निर्णय -कमल पटेल

भाजपा के जिला प्रशिक्षण शिविर में कृषि मंत्री ने बताई उपलब्धियां खरगोन। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने एवं किसानों के हित में अभूतपूर्व निर्णय लिए जो पूर्व की कांग्रेसी सरकारें कभी न कर सकी। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं किसानों के अथक परिश्रम से मध्यप्रदेश को लगातार सात बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ। विगत 18 माह में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों के खाते में एक लाख 50 हजार करोड रुपए से भी अधिक की राशि अंतरित की गई है।  यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कसरावद में भाजपा के जिला प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां एवं कल्याणकारी योजनाएं विषय पर कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया श्री पटेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं में प्रदेश की भाजपा सरकार की सहभागिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान दिए गए। इसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की। आज उक्त योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ ...