Posts

सार्वजनिक स्थान पर लोहे का फरसा लहरा कर आम जनता को डराने धमकाने वाले आरोपी को भेजा जेल

 बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजड़ आभा गवली द्वारा धारा 25 बी आयुध अधिनियम के तहत् आरोपी मोहन पिता बाबूसिंह उम्र 45 वर्ष निवासी विवेकानंद काॅलोनी ठीकरी जिला बड़वानी को जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी अकरम खान मंसूरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अंजड़ द्वारा की गई।      अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 23.11.2020 को थाना ठीकरी में पदस्थ उपनिरीक्षक को कस्बा ठीकरी में बीट भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी विवेकानंद काॅलोनी में फरसा लेकर घुम रहा है ओर आने जाने वाले लोगो को धमका रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताये स्थान विवेकानंद काॅलोनी मेन रोड पर पहुंचे वहाॅं एक व्यक्ति हाथ में धारदार हथियार फर्सा लेकर हवा में लहरा रहा था जिससे आम जनता में भय व्याप्त था।तब आरोपी से लोहे का फरसा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना ठीकरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे केन्द्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।      ...

मारपीट के आरोपी की जमानत न्यायालय ने की खारिज

विदिशा। श्रीमान दिलीप पाटिल जेएमएफसी सिरोंज द्वारा मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत आवेदन निरस्त किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मनीष वर्मा द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 3/11/20 को सुबह करीब 7ः00 बजे फरियादी कलेक्टर सिंह निवासी बामोरी शाला अपने घर पर था तभी आरोपी हरी राम प्रजापति निवासी बामोरी शाला उसके घर आया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा उसने दरवाजा खोल कर देखा बाहर हरिराम प्रजापति हाथ में छुरा लिया था और उसके घर के अंदर आ गया और उससे ₹5000 मांगने लगा उसने पूछा कि किस बात के पैसे मांग रहे हो तो उसे एक लात सीने में मारी और कहने लगा पैसे दे तभी वहां उसका भाई अजय आ गया और आवाज सुनकर जितेंद्र दांगी भी आ गया जिन्हें देखकर हरिराम प्रजापति ने वापिस दौड़ लगा दी और गंदी-गंदी गाली देकर कहने वैसे तो तू देगा नहीं तो जान से जाएगा आरोपी के विरुद्ध थाना दीपाखेड़ा के अपराध क्रमांक 174/20 पर धारा 327,452 ,323,294 ,506 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दिनांक 4/11/20 को विवेचना के दौरान फरियादी कलेक्टर सिंह कि निशादेही पर घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया तथा फरियादी व साक्...

सेगांव में यात्रियों से भरी हुई बस पलटी खाई

खरगोन। रविवार को रात्रि सनावद से सुरत चलने वाली बस सुरत जाते समय सेगांव के समीप पलटी खा गई। सेगांवा के समीप माल बेड़ी के पास बने पुलिया पर ट्रैक्टर को बचाने में पलटी (रायल) बस GJ 05 AV 1885 जो सनावद से सूरत जा रही थी। जिसमे 20 से अधिक सवारियों को चोट आई है कुछ सवारियां घायल हुईं है मौके पर पुलिस प्रशासन पहुुंची और घायलों को सेगाव व जुलवानिया के अस्पतालो में भर्ती कराया बस में सवार 50 से 60 सवारियां बेठी हुई थी।

5वीं व 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 14 दिसंबर से

खरगोन। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक कक्षा 5वीं एवं पूर्व माध्यमिक कक्षा 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 23 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 5वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 8वीं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक रहेगा। बोर्ड के सहायक संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी परीक्षा दे सकते है, जो 11/14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है। साथ ही किसी शाला (प्राथमिक/माध्यमिक) में दर्ज नहीं अथवा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते है। इनकी परीक्षाएं जिला स्थित ईएफए स्कूल परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी। कक्षा 5वीं के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका प्रदान की जाएगी, जिसमें उत्तर अंकित करना होगा। वहीं कक्षा 8वीं के परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका अलग-अलग प्रदान की जाएगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल ...

फिट इंडिया मुवमेंट के अंतर्गत निकाली साईकिल रैली

खरगोन। भारत देश वासियों को अपनी उम्र के हिसाब से शारीरिक कसरत/योगा करने के लिए प्रोत्साहित कर बेहतर स्वास्थ्य एवं एक स्वस्थ खुशहाल देश का निर्माण कर सके । इस हेतु दिनांक 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा फीट इंडिया मूमेंट का शुभारंभ किया गया था ।  इसी तारत्मय में दिनांक 22-11-2020 को पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में फिट इंडिया मूमेंट का सायकिल रैली का आयोजित किया गया। सायकिल रैली का शुभारंभ हायर सेकंडरी स्कुल खरगोन से अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खरगोन डॉ. श्री नीरज चौरसिया द्वारा हरी इंडी दिखाकर किया गया । उक्त रैली हायर सेकंडरी स्कूल खरगोन से प्रारंभ होकर, पोस्टह ऑफिस चौराहा होते हुये श्री कृष्ण टाकीज, बिस्टान तिराहा, बिस्टान नाका बाद वापस बिस्टान तिराहा, श्री कृष्णा टाकीज, पोस्ट ऑफीस, राधावल्लभ से आरती टाकीज होते हुए डायवर्सन से गायत्री मंदिर बाद जिला पुलिस लाईन खरगोन में पहॅुचकर समापन हुआ। सायकिल रेली के दौरान कोरोना वायरस के संबंध में बचाव हेतु जारी गाईड़लाईन का कड़ाई से...

शादियां आयोजित होने वाले परिसर के ऑनर और आयोजक पर हो सकता है जुर्माना

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में रविवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी के मद्देनजर समस्त कलेक्टर्स को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक निर्णय लेकर अमल में लाने के निर्देश दिए गए। इसी के तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने संकट प्रबंधन समुह के अलावा शहर के धर्मगुरूओं और विभिन्न व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया। बैठक में खासकर आगामी समय में आयोजित होने वाली शादियों को कोरोना संक्रमण से कैसे मुक्त रखा जाए? इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने सभी सदस्यों को सुझाव के साथ-साथ निर्देशों का पालन करने पर भी जोर दिया। बैठक में सदस्यों ने कहा कि आगामी समय में होने वाली शादियों के लिए कई लोगों ने तैयारियां कर दी है। इस संबंध में सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें। सदस्य ओम पाटीदार, कल्याण अग्रवाल और कपिल महाजन ने कहा कि...

शराब का अवैध परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार

खरगोन।  पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध शराब निर्माण एवं क्रय / विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे, इसी तारतम्य में जिले में अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त लोगो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला खरगोन एवं समस्त थाना प्रभारियों को इस संबंध में लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । अति.पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) जिला खरगोन श्री जितेन्द्र सिंह पंवार,अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) जिला खरगोन डॉ श्री नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस) बडवाह श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।               थाना सनावद क्षेत्रातंर्गत दिनांक 21.11.20 को थाना सनावद आईसी इंचार्ज शकुंतला डोडवे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, बैडिया तरफ से सनावद तरफ एवं लाल रंग की टवेरा वाहन में अवैध शराब भरकर आने वाला है ।             उक्त सूचना पर मुखबिर पर थाना ...