Posts

आंगनवाड़ी सहायिका की मृत्यु होने पर परिवार की महिला सदस्य को मिलेगी नौकरी

  खरगोन 25 जुलाई 2020। राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की ड्यूटी लगाई जाती है और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार की महिला सदस्य को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। महिला सदस्य निर्धारित अर्हताएं पूर्ण करती है, तो ऐसी स्थिति में नियुक्तिकर्ता अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उन्हें सीधे नियुक्त किया जाएगा। इस संबंध में विभाग के उप सचिव डॉ. जगदीशचंद्र जटिया द्वारा आदेश जारी किया गया है।

रविवार व सोमवार जिले में रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

  खरगोन 25 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में प्रत्येक रविवार व सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखने के आदेश जारी कर दिए है। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत समस्त निजी एवं शासकीय प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। साथ ही आदेश में समस्त नागरिकों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश है। लॉकडाउन अवधि में सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को छूट प्रदान की गई है। इसमें शासकीय, निजी अस्पताल तथा अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल शॉप, कोविड-19 की ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पुलिस, राजस्व तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी, शासकीय उचित मूल्य दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया, बीमारी व्यक्ति जिन्हें अस्पताल व मेडिकल शॉप पर जाना आवश्यक है, उन्हें छूट दी गई है। यह आदेश 25 जुलाई शनिवार से 24 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा।

ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत में 1 करोड़ से अधिक राशि का अवार्ड पारित

    खरगोन 25 जुलाई 2020। शनिवार को आयोजित हुई ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत में 1 करोड़ से अधिक राषि का अवार्ड पारित हुआ है। एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा माह जुलाई के अंतिम षनिवार को आयोजित करने के निर्देष दिए गए है। प्राप्त निर्देषानुसार यह ऑनलाईन निरंतर लोक अदालत फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से बचाव के साथ आयोजित की गई। लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करने के लिए तहसील न्यायालय खरगोन में 2 खंडपीठ एडीजे श्री सुभाष सोलंकी एवं सीजेएम श्री आषीष दवंडे की गठित की गई थी। लोक अदालत में लंबित मामलों में मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति के 20 प्रकरण, नपा जलकर के 20, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के 9, वैवाहिक व विद्युत के 2-2 तथा श्रम अधिनियम व दिवानी के 1-1 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल लंबित 55 प्रकरणों का निराकरण कर 1 करोड़ 62 लाख 54 हजार 186 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में कुल 143 व्यक्ति लाभांवित हुए।

गिट्टी तथा मुरूम के भंडारण की अनुमति, लेकिन किया बालू रेत का भंडारण

Image
खरगोन 25 जुलाई 2020। गत दिवस खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरूम व बालू रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मांगरूल रोड़, सनावद रोड़ व बिस्टान रोड़ स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरूम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रूप से बालू रेत का भी भंडारण किया है, जो विधि विरूद्ध है। निरीक्षण के उपरांत तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा बनाएं है। इसके पश्चात उन्होंने एसडीएम व कलेक्टर को निरीक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है। =============== इन स्टॉक यार्डों का किया निरीक्षण =============== तहसीलदार श्री खेतेड़िया ने गत दिवस शुक्रवार को मांगरूल रोड़ स्थित मेसर्स सुंदरम सप्लायर्स, संतोष मदन चौहान के अलावा बिस्टान रोड़ पेराडाईस कंस्ट्रक्शन और सनावद रोड़ स्थित भोला राठौर के स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया। सुंदरम सप्लायर्स को गिट्टी तथा मुरूम के भंडारण की अनुमति है, लेकिन मौके पर दो डंपर से अधिक बालू रेत का भंडारण पाया गया। संतोष मदन चौहान के पास भी रेत भंडारण की अनुमति प्राप्त नहीं है फिर उनके या...

353 की नेगेटिव व 22 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 600 के पार   खरगोन 25 जुलाई 2020। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो बढ़ते-बढ़ते अब 600 के पार पहुंच गया है। गत शुक्रवार रात्रि में भी कोरोना से संक्रमित 22 मरीजों की पुष्टि की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इन 22 मरीजों में बड़वाह के तारा नगर के 24, 27 व 28 वर्षीय युवक, सराफा बाजार बड़वाह के 50 और 43 वर्षीय पुरुष, कॅवर कॉलोनी बड़वाह के 43 वर्षीय पुरुष, ग्राम साला बड़वाह के 26 वर्षीय युवक, महावीर कॉलोनी बड़वाह के 40 वर्षीय पुरुष शामिल है। वही बेड़िया के 27 वर्षीय युवक, मंडलेश्वर के वार्ड क्र.2 का 23 वर्षीय युवक, वार्ड क्र.1 का 26 वर्षीय युवक व वार्ड क्र.4 का 27 वर्षीय युवक एवं महेश्वर के वार्ड क्र.9 का 41 वर्षीय पुरुष शामिल है। इसी तरह भीकनगांव के ग्राम दौड़वा की 50 व 35 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवक, भीकनगांव के वार्ड क्र.1 की 40 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय पुरूष, खरगोन के वार्ड क्र.5 गंगा नगर का 12 वर्षीय बालक, कसरावद के बलकवाड़ा का 50 वर्षीय प...

बाहर से आने वाले को 14 दिन का कोरेनटाईन पालन करना होगा

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन 25 जुलाई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार के स्थान पर शनिवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड उपस्थित रहे और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब बाहर से खरगोन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन कोरेनटाईन का पालन आवश्यक रूप से करना होगा। बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए खरगोन आने वाले प्रत्येक मार्ग पर एक-एक दल तैनात रहेगा। दल की जिम्मेदारी यह होगी कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का नाम, पता व मोबाईल नंबर प्राप्त कर संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर को सौंपेगा। इसके अलावा कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि होम कोरेनटाईन और कंटेनमेंट एरिया पर सख्ती से नजर रखते हुए बाहर आने वाले व्यक्तियों पर फौजदारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। लोगों को मिली छूट से अत्यधिक फायदा उठाया है और आज हालात के साथ समझौता नहीं कर सकते। खरगोन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती करना आवश्यक हो गया है। साथ ही फीवर क्लिनिक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैंपलिंग करने के पश्चात दो दिन के...

नियमों का पालन नहीं करने पर नपा ने बनाएं चालान

Image
खरगोन 24 जुलाई 2020। शासन व प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन नहीं करने पर नपा अमले द्वारा शुक्रवार शहर में चालानी कार्यवाही की गई। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि राधा वल्लभ मार्केट स्थित करीब 15 से अधिक दुकान संचालकों द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। ऐसी दुकान संचालकों के नपा द्वारा 200 -200 रूपए के चालान बनाए गए। वहीं उन्हें चेतावनी भी दी गई कि अगर अब फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया, तो दुकानें सील कर दी जाएगी। इसके अलावा शहर में बिना मास्क वालों 120 लोगों के नपा टीम द्वारा चालान बनाए गए। इस दौरान नपा द्वारा कुल 15 हजार 800 रूपए का राजस्व वसूला गया।