Posts
खरगोन जिले के ग्राम बेड़ियां में ग्रामीणों ने विधायक से शराब दुकान हटाने की मांग की
- Get link
- X
- Other Apps
बेड़िया (राजेन्द्र नामदेव)स्थानीय ग्रामवासियों ने विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन देकर ग्राम बेड़िया के मध्य स्थित शराब की दुकान को ग्राम की सीमा से बाहर करने की मांग की है। ग्रामवासियों ने रविवार को विधायक आवास पर बिरला को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि बेड़िया के मध्य सघन आवासीय क्षेत्र पटेल चौक पर शराब की दुकान स्थित है। इस शराब दुकान पर असामाजिक तत्व वाद-विवाद करते हैं।इस कारण क्षेत्र का वातावरण खराब होता है और ग्रामीणों खासकर महिलाओं और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण भविष्य में यह शराब दुकान संकट का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने व्यापक जनहित में इस शराब दुकान को ग्राम बेड़िया की सीमा से बाहर करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीण श्रीराम प्रजापत,कैलाश भारती,प्रदीप वर्मा,धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे। *विधायक ने लिखा जिला प्रशासन की पत्र:--* विधायक बिरला ने शराब दुकान को बेड़िया से बाहर करने हेतु जिला कलेक्टर और आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। बिरला ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीणों को परेशानी से बचाने और भविष्य में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ...
खरगोन जिले की तहसील बड़वाह के ग्राम बेड़ियां में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण बेड़ियां (राजेन्द्र नामदेव)कृषि विभाग उप संचालक एम एल चौहान के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी कृषि महेश्वर मानसिग ठाकुर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वी एस सेंगर कृषी विकास अधिकारी बी आर नरवारीया एव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओमप्रकाश राठौड़ एव जी एल भावसार व्दारा बैडिया नगर मे एव क्षेत्र मे दुकानों का निरीक्षण कीया एव कपास एव बीज बीजाई दवाई खाद के सेम्पल लिए एव कपास बीज के भावो को ले कर दुकानों पर उपस्थित किसानों से जानकारी ली साथ ही व्यापारियों को दल व्दारा चेतावनी दी किसानों को पक्का बिल दे कर निर्धारित मुल्य पर पेकेट विक्रय किये जाये अधिक मुल्य विक्रय की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जावेगी । जब हमारे प्रतिनिधि व्दारा राशि बिज की मांग से कम आवक पर सेंगर ने बताया उप संचालक महोदय चोहान सर व्दारा लगातार राशि कम्पनी से बात की जा रही एव किसानों को कृषि विभाग व्दारा सलाह दि जा रही सभी कम्पनियों के बिज खेतो मे लगाये
अवैध बीज का भंडारण करने पर दो व्यक्तियों पर रासूका
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 13 मई 2020/ गुजरात और हैदराबाद की कंपनी के नाम पर बड़वाह में बीजों का अवैध भंडारण करने वाले दो व्यक्तियों पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने रासूका के अंतर्गत निरोधादेश दिया है। गत 1 मई को बड़वाह के गांव मनिहार और 2 मई को बड़वाह स्थित काटकूट फाटा के गोडाउन से मिर्च के अवैध बीजों का भंडारण तथा लूज बीजों की पैकिंग करते उद्यानिकी और राजस्व विभाग की टीमों ने छापामार कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कराया था। उद्यानिकी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में गोडाउन संचालक एरिया मेनेजर सुमेरसिंह और इमरान युसूफ मेनन पर भादवि के अंतर्गत धारा 420, 467, 469, 475 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-7(1)(क)(2) व (2) का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था। कलेक्टर श्री डाड ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए खरगोन के किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी और छल पूर्वक विक्रय कर रहे यह गोरख धंधा समाज एवं कृषक विरोधी माना। इन परिस्थितियों से किसानों में आक्रोश पैदा होकर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक हो गया है कि राष्ट्र...
31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सदस्य पक्षधर
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 13 मई 2020। 17 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिति को लेकर प्रदेष के जल संसाधन और इंदौर संभाग के कोरोना नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने खरगोन, बड़वानी, खंडवा व इंदौर की संकट प्रबंधन समुह के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की। जिला स्तरीय यह समुह अपने-अपने जिलों में लॉकडाउन के दौरान छूट और आवष्यक व्यवस्थाओं को लेकर बनाया गया है। खरगोन के वीसी कक्ष में उपस्थित सदस्यों से मंत्री श्री सिलावट ने प्रत्येक से जानकारी ली। मंत्री ने सीधे तौर पर पूछा कि 17 मई के बाद जिले में लॉकडाउन के बारे में क्या विचार है? सदस्यों ने कहा कि जिले में इन दिनों बाहर से आने वाले श्रमिकों की संख्या बड़ी है। ऐसी स्थिति में यदि लॉकडाउन खोला जाता है, तो संक्रमण और बढ़ जाएगा। इसलिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान विधायक श्री रवि जोषी, सदस्य ओम पाटीदार, कल्याण अग्रवाल, डॉ. जेसी पालीवाल और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अजय जैन ने सभी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई। सदस्यों की बात सुनने के उपरांत मंत्री श्री सिलावट ने सभी सदस्यों ने रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर श्री गोपालचंद...
मुख्यमंत्री द्वारा 8241 हितग्राहियों के खातों में 82.41 करोड़ राशि अंतरित
- Get link
- X
- Other Apps
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त के एक लाख रूपये भिजवाए ================ ग्रीन और ऑरेंज जोन के हितग्राही बना सकेंगे आवास ================ हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत की ================ खरगोन 13 मई 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मंत्रालय से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 8 हजार 241 हितग्राहियों को 82 करोड़ 41 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। राशि में से 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक अंतर्गत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार 625 आवास स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खातों में अंतरित की गयी है। ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के जिन हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी है वे अपना आवास निर्माण करा सकेंगे। इस अवसर पर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री पी.नरहरि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। ================ रोटी, कपड़े के साथ मकान भी जरूर...
जिले में 3 और पॉजिटिव, कुल 95 हुई संक्रमितों की संख्या
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 13 मई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 3 और नए कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। इसके अलावा बुधवार को 54 अन्य व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। इस तरह अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 तथा नेगेटिव व्यक्तियों की संख्या 936 हो गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इस तरह अब तक 1225 सैंपल लिए जा चुके है। जबकि 142 की रिपोर्ट आना अब भी शेष है। बुधवार को जिला अस्पताल से 2 कोरोना से संक्रमित महिलाओं को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गया है। इस तरह जिले में अब कुल 54 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 8 की मृत्यू हो चुकी है तथा 33 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। अब यहां 102 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 591 व्यक्ति अन्य स्थानों से खरगोन आए है, जिन्हें होम कोरेनटाईन किया गया है। इस तरह जिले में 24798 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में रखे गए है। जिले में अब कुल 16 कंटेनम...