Posts

मिनी ओपीडी अस्पतालों में होगी प्रारंभ

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न =============== खरगोन 30 अप्रैल 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए जिले के सभी अस्पतालों में मिनी ओपीडी प्रारंभ की जाएगी। इस ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों का सबसे पहले सर्दी, खांसी व बुखार को परीक्षण होगा। उसके पश्चात ही अस्पताल में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे अन्य मरीजों को अनावश्यक संक्रमण से बचाया जा सके। इसके अलावा बैठक में कंटेनमेंट एरिया में स्थित उपार्जन केंद्र पर भी चर्चा हुई। कंटेनमेंट एरिया रहिमपुरा, मारूगढ़ व आसनगांव में गेहूं उपार्जन के लिए व्यवस्थित रूप रेखा बनाई गई। इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। इसके बावजूद ऐतिहात के तौर पर एक-दो दिन में कंटेनमेंट एरिया खत्म किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के ...

कोरोना योद्धाओं के लिए युवा ने बना दी सेनिटाईजर मशीन

Image
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ कसरावद विकासखंड के 30 वर्षीय युवा शुभम ने इन दिनों कोरोना से बचाने में लगे हुए पुलिस अधिकारियों के लिए सेनिटाईजर मशीन बनाकर भेंट की है। पुलिस अधिकारियों को धुप में बिना परवाह किए कोरोना से लोगों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे है। ऐसी स्थिति में कहीं वे भी कोरोना से संक्रमित न हो जाए। अगर ऐसा हुआ, तो कई पुलिस कर्मी इसके शिकार हो सकते है। इस सोच को ध्यान में रखते हुए शुभम ने दो दिन में बिना किसी के सहयोग के अपने खर्चें पर सेनिटाईजर मशीन बनाकर थाना कसरावद के सुपुर्द की है। साटकुर निवासी शुभम ने हरी मेट का एक छोटा सा चेंबर बनाया, जहां से सेनिटाईज होने के लिए व्यक्ति गुजरता है। मात्र 5 सेकंड उस चेंबर में रूककर अपने हाथ, मुंह व कमर के साथ-साथ निचले हिस्से को भी सेनेटाईज कर सकता है।  जियोलॉजी से एमएससी किए शुभम का यह प्रयास रंग लाया है और 10 लीटर पानी में लगभग 40 से 50 व्यक्ति आसानी से अपने आप को सेनिटाईज कर सकते है। शुभम ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पुनम कुमारी के आवश्यक मार्गदर्शन में कोरोना योद्धाओं के लिए यह सेनिटाईजर मशीन बनाने में उन्होंन...

मजदूरों को उप्र भेजा गया

Image
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ मप्र शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि मजदूर अपने निवास स्थानों पर जाने चाहते है, तो उनका डेटाबेस तैयार कर उनके निवास स्थानों पर भेजा जाएं। गुरूवार को जिले के विभिन्न जनपदों से उत्तरप्रदेश के मजदूरों को उनके निवास स्थान भेजने की व्यवस्था कर बसें रवाना की गई। जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने बताया कि 8 बसों में 277 मजदूरों को उप्र रवाना किया गया। इसी तरह गुजरात से अब तक खरगोन के 193 मजदूर आए है। गुरूवार शाम 6 बजे गुजरात बार्डर स्थित पिटोल से 21 यात्रियों को लेकर बस पहुंची है। इन 21 मजदूरों को उनके निवास स्थान पर सचिवों के साथ भेजा गया है।

25 नए सैंपल भेजे गए

खरगोन 30 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 25 नए सैंपल भेजे गए है और गुरूवार दोपहर में 1 पॉजिटिव व 25 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब जिले में 71 कोरोना से संक्रमित व 593 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है। जबकि 125 की रिपोर्ट आना अब भी शेष है। भेजे गए 8 सैंपल रिजेक्ट किए गए है। 7 की कोरोना संक्रमण से मृत्यू तथा 22 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अब कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। वहीं पिछले 24 घंटे में 383 व्यक्तियों ने होम कोरेनेटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि तवड़ी निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला 1 अप्रैल को अपनी बेटी के उपचार के लिए इंदौर गई थी। जहां इनके सैंपल लिए गए। सैंपल में पॉजिटिव बताया गया है। इन्हें संक्रमण इंदौर में ही अस्पताल में हुआ है।

एनव्हीडीए कमिश्नर ने उपार्जन व कोरोना की समीक्षा की

Image
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ एनव्हीडीए कमिश्नर श्री पंकज शर्मा ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी सभाकक्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन व कोरोना से संबंधित विषय पर समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी से संबंधित बिंदुओं पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता, सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही मंडी सचिव से सौदा पत्रक के आधार पर किसानों से उपज खरीदी के बिंदुओं पर जानकारी ली। मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने बताया कि 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 4771 सौदा पत्रक जारी किए गए है, जिसमें 1 लाख 74 हजार 443 क्विंटल उपज की खरीदी हुई। इसमें गेहूं, चना, मक्का और मिर्च भी शामिल है। एनव्हीडीए कमिश्नर श्री शर्मा ने मौजूद व्यापारियों से भी सौदा पत्रक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक प्रतिक्रिया ली। व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यह व्यवस्था काफी सराहनीय है। इस व्यवस्था से किसान व व्यापारी दोनों ही संतुष्ट है। बैठक में मौजूद विधायक श्री रवि जोशी से भी इस पर आवश्यक प्रतिक्रिया ली गई। विधायक श्री जोशी ने कहा कि सौदा पत्रक में किसानों से उनके उपज खरीदी में कोई...

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 21 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही

खरगोन 30 अप्रैल 2020/प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए 21 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत बुधवार को बिना किसी उचित कारण के बाहर घुमने पर खरगोन थाने में 16 अपराध पंजीबद्ध करते हुए 16 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मेनगांव थाने में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और उनके पास से एक दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया। इसके अलावा गोगावां, बड़वाह व महेश्वर में 1-1 अपराध पंजीबद्ध कर 1-1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि जिले के सभी नागरिक लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन करें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें।

श्रमिकों के लिए व्यवस्थाएं जुटाने के दिए निर्देश

खरगोन 30 अप्रैल 2020/ कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए एवं गुजरात राज्य में फंसे श्रमिकों को जिले की बसों के माध्यम से जिले में आ रहे है। कुछ श्रमिक भीकनगांव तहसील के भी आएंगे। इसको दृष्टिगत रखते हुए भीकनगांव जनपद पंचायत सीईओ ने भीकनगांव के समस्त ग्राम पंचायत के सचिव व सहायक सचिवों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के ठहरने, भोजन व स्वास्थ्य परीक्षण, पीने का पानी, शौचालय, सेनिटाईजर की व्यवस्था की जाएं। वहीं श्रमिकों के लिए कोरेनटाईन स्थल पर चौकीदार की व्यवस्था भी करें, जिससे अन्य ग्रामीण श्रमिकों के संपर्क में ना आएं।