Posts

सांसद पटेल ने फिर उठाई इंदौर.मनमाड़ रेल लाइन का काम शुरू कराने की मांग

Image
केंद्रिय मंत्री गडकरी और शिपिंक राज्यमंत्री से कि मुलाकात प्रस्ताव मंजूरी के बाद भी दो साल से बंद पड़ा है काम   खरगोन। निमाड़. मालवा के रहवासियों सहित सांसद का ड्रीम प्रोजेक्ट बन चुकी इंदौर. मनमाड़ रेल्वे परियोजना को लेकर एक बार फिर प्रयास तेज हो चुके है। गुरुवार को सांसद गजेंद्र पटेल ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय शिपिंग राज्यमंत्री मनसुख मांडविया से उनके आवास पर मुलाकात की। सांसद ने दोनों मंत्रियों को चर्चा में बताया कि  खरगोन जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। आजादी के 70 साल बाद भी इस लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ट्रेन नहीं देखी है। सरकार ने रेल प्रोजेक्ट को हरी झंडी तो दे दी, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।   कपास व्यापार को मिलेगा बढ़ावा सांसद ने बताया कि खरगोन जिला कपास और मिर्च व्यापार के लिए प्रसिद्ध है, यहां का व्यापार यदि रेल लाईन से जुड़ जाता है तो आदिवासी बाहुल्य यह जिला विकास के नए आयाम छु सकेगा।   उन्होंने परियोजना को लेकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि इंदौर.महाराष्ट्र को जोडऩे और ट्रांसपोर्ट के लिहाज से सबसे ज्यादा जरूरी...

अभा फुटबॉल स्पर्धा में खिलाड़ी जीत के लिए लगा रहे दमखम 

Image
अभा स्तर की प्रतियोगिता कराना चुनौती भरा काम: विधायक श्रीमति सोलंकी  दूसरे दिन रायपुर, अहमदाबाद, नंदुरबार, बडौदा  की टीम हुई बाहर  खरगोन। स्टेडियम मैदान पर चल रही अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का रोमांच बढ़ता जा रहा है। दूसरे दिन चार मैच खेले गए। देश के अलग. अलग हिस्सों से आई बेहतरीन खिलाडिय़ों से सजी टीमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ा रहे है। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर मैच के दौरान जैसे ही गोल होता है दर्शको का उत्साह देखते ही बनता है। अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम के खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई में दर्शक कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं।   गुरुवार सुबह 11 बजे पहला मैच खेला गया। इसकी शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर कि। विधायक के अलावा समाजसेवी सचिन जोशी, अफगान खान, गणपति परसाई, मोहनलाल पाटीदार, समाजसेवी बंसी अग्रवाल, अनिल उपध्याय, इंजी नितिन मालवीय, जैनुद्दीन बादशाह, अल्ताफ आजाद, राजेन्द्र पटेल, हाजी साकिर, अमित खोड़े, अनूप परसाई आदि ने खिलाडिय़ों ने परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत क...

एयर फोर्स में भर्ती रैली के लिए प्रशिक्षण आज से

खरगोन 13 फरवरी 2020। अनुपपुर जिले में 22 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य एयर फोर्स में भर्ती रैली प्रस्तावित है। इस भर्ती रैली के लिए 50 आदिवासी युवाओं का पंजीयन किया जाना है। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि आज शुक्रवार को दामखेड़ा रोड़ स्थित पोस्ट मेट्रिक वर्ग बालक छात्रावास में प्रातः 10 बजे से शारीरिक योग्यता, भौतिक निरीक्षण, शारीरिक योग्यता प्रशिक्षण दौड़, पुशअप, सिटअप होगा। वहीं अभ्यर्थियों का ऑफलाईन पंजीयन अंकसूची का भौतिक सत्यापन उच्च तक अंक के आधार पर तथा योग्यता परीक्षण में उपयुक्त पाए गए प्रथम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

23 फरवरी चलेगा केसीसी के लिए विशेष अभियान

Image
प्रधानमंत्री किसान निधि और केसीसी के लिए प्रेसवार्ता हुई संपन्न ============== खरगोन 13 फरवरी 2020। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत गुरूवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता संपन्न हुई। संचार प्रतिनिधियों को बताया गया कि जिले में अभी भी एक अनुमान के अनुसार 25 हजार किसान अभी भी केसीसी के पात्र हो सकते है, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी किसान अपनी फसल के अनुसार केसीसी की लिमिट बढ़वा सकता है। नाबार्ड के रामटेके ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत जिले में 1 लाख 87 हजार किसान रजिस्ट्रर्ड है, जिनमें से जनवरी तक 1 लाख 46 हजार 883 किसानों को 3-3 स्टॉलमेंट प्रदान की जा चुकी है। बचे हुए किसानों को क्रेडिट कार्ड के लिए 8 से 23 फरवरी तक विशेष चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि इस अभियान के तहत किसानों को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतों कृषि व उद्यानिकी तथा एनआरएलएम से जुड़ी किसान व महिला समुहों को बताया जा रहा है। संचार माध्यमों से भी किसानों...

सिकल सेल की जागरूकता के लिए डॉक्टर हुए सम्मानित

Image
खरगोन 13 फरवरी 2020। सिकल सेल एनीमिया के उपचार एवं जागरूकता पर कार्य करने पर गुरूवार को डॉ. हितेश मुजाल्दे को मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा खरगोन द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में डॉ. हितेश मुजाल्दे एवं डॉ. रक्षा मुजाल्दे द्वारा सिकल सेल एनीमिया के उपचार एवं जागरूकता पर निमाड़ के आदिवासी अंचल में किया गया कार्य प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है। इस अवसर पर डॉ. चंद्रजीत सांवले, डॉ. सुनील वर्मा, डॉ. लक्ष्मण आर्य, डॉ. रेवाराम कौशल उपस्थित रहे।

श्री नवग्रह बाबा की जतरा के स्थान में कोई परिवर्तन नही होगा-विधायक श्री जोशी

Image
खरगोन 13 फरवरी 2020। श्री नवग्रह बाबा की जतरा की भूमि किसी को भी हस्तानांतरित नही की जाएगी। जिस भूमि पर मेला लगता है, वहीं हमेशा की तरह ही लगेगा। नवगृह मेला खरगोन ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक शान है। यहां बड़ी संख्या में नागरिक आते है और अपना मनोरंजन करते है। यहां लगने वाला हाट बाजार भी काफी बड़ा होता है। दूर-दूर से व्यापारी आते है। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने गत बुधवार को श्री नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के अवसर पर कहीं। कवि सम्मेलन से पूर्व श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ द्वारा विधायक श्री जोशी को श्री नवग्रह रत्न की उपाधि और साफे के साथ चांदी के श्रीफल से सम्मानित किया गया। मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश गोस्वामी ने बताया कि श्री नवग्रह मेले के भूमिपूजन के दिन व्यापारी विधायक श्री जोशी ने मेले को परंपरागत स्थान और स्वरूप में लगाने की घोषणा की थी। परिणाम स्वरूप 128वां ऐतिहासिक श्री नवग्रह मेला व्यापारियों की मंशा अनुरूप ही लगा है। इस अवसर पर नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेला अधिकारी संजय रावल, सहायक मेला अधिकारी महेश वर्मा, राजेंद...

कार्य से पहले और कार्य के बाद के फोटो अनिवार्य रूप से लगाएं-कलेक्टर श्री डाड

Image
प्रशासक ने ली पहली नपा अमले की बैठक =============== खरगोन 13 फरवरी 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नपा प्रशासक का कार्य संभालने के बाद गुरूवार को पहली बैठक आयोजित की। बैठक में मूलरूप से अब तक किए गए कार्यों के लक्ष्यानुसार उपलब्धि और प्रोग्रेस के अलावा सीवरेज लाईन तथा 24 घंटे पेयजल वितरण योजना प्रोजेक्ट की समीक्षा की। नपा अमले को साफ तौर पर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि किसी भी कार्य की स्वीकृति से पूर्व उसके दस्तावेज रखें जाएं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण संबंधित कार्य से पूर्व का फोटो व उसकी उपयोगिता बताना जरूरी है। इसके साथ ही अन्य दस्तावेज भी आवश्यक होंगे। 24 घंटे पेयजल वितरण कार्य में हो रही देरी को लेकर कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि 20 फरवरी को इसके लिए पृथक से बैठक की जाए और बैठक की जानकारी भोपाल नगरीय प्रशासन विभाग को भी आवश्यक रूप से कलेक्टर की ओर से दें। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपोनेंटवार जानकारी बैठक से पूर्व ले ले और नपा अमला प्रदाय की गई जानकारी के आधार पर भौतिक सत्यापन कर लें। इसके पश्चात समीक्षा की जाएगी। अमृत योजना के तहत शहर में 14 किमी की पाईप लाईन का कार्य होना था,...