Posts

रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि में निकलेगा माता का खप्पर

Image
405 वर्ष पुरानी परंपरा का होगा निर्वहन खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले 405 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत महाअष्टमी एवं महानवमी पर माता का खप्पर निकाला जाता है। इसी के तहत इस वर्ष रविवार महाअष्टमी पर माता अंबे एवं सोमवार महानवमी पर माता महाकाली का खप्पर निकाला जाएगा। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि 405 वर्षों से खप्पर निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम झाड़ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। महाअष्टमी पर गरबियों के साथ पहले भगवान श्री गणेश निकलते है। इसके पश्चात माता अंबे की सवारी निकाली जाती है। महानवमी पर भी पहले गरबियों के साथ भगवान श्री गणेश जी निकलते है और बाद में माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकलती है। इसके बाद महानवमी के दिन भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्य के वध के पश्चात कार्यक्रम का समापन होता है। कार्यक्रम भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न होता है। यह निभा रहे है वर्षो पुरानी परंपरा खप्पर आयोजन समिति के मनोहर भावसार, हेमंत भावसार, भोला...

ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े आभूषण ले उड़े बदमाश

Image
बिस्टान नगर में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दो अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुराकर भाग गए। नगरीय क्षेत्र में पहली दफा हुई इस तरह की घटना से सर्वत्र सनसनी मची हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। समूचे क्षेत्र की नाकाबंदी कर सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना हताई चौक स्थित आकाश ज्वेलर्स पर घटित हुई। ज्वेलर्स नरेंद्र कैलाश सोनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे वे दुकान पर बैठे हुए थे। इस समय एक स्पोर्ट बाइक से दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने बच्चों के लिए सोने का पेंडल दिखाने को कहा। दोनों ने दो हजार 100 रुपए मूल्य का सोने का एक पेंडल पसंद किया और रुपए देने लगे। इस बीच एक युवक ने बहन को लाने की बात कहते हुए दुकान से बाहर होकर बाइक स्टार्ट कर ली। इधर, दूसरे युवक ने सोनी को बातों में उलझाया और सोने के आभूषणों की डिबिया उठाई और पलक झपकते ही भाग कर बाहर खड़ी स्टार्ट बाइक पर बैठ गया। ओर दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले।

खरगोन में निमाड़ के सफेद सोने की 9800 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 47 बैलगाड़ी व 608 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7200 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

कलेक्टर ने आबकारी अमले की ली बैठक, मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

Image
खरगोन।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों को लेेकर आज 19 अक्टूबर को आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी भी मौजूद थे।        कलेक्टर शर्मा ने जिले के महाराष्ट्र से लगे क्षेत्रों से मदिरा के अवैध परिवहन की संभावना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आबकारी सेक्टर में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण और परिवहन पर सतत निगरानी रखी जाए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों को तत्काल जब्त करने की कार्यवाही की जाए। चुनाव के दौरान ऐसी कार्यवाही में किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। चुनाव के समय हम सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन काम कर रहे हैं और हमें विधानसभा चुनाव पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। जिले में कहीं से भी शिकायत नहीं आना चाहिए कि अमुख जगह मदिरा का अवैध रूप से निर्माण किया ...

खरगोन में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 8600 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 42 बैलगाड़ी व 532 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7200 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। खरगोन मंडी में 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेगा नीलामी कार्य  आगामी दिनों में आने वाले नवमी एवं दशहरा त्यौहार के कारण कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की नीलामी का कार्य 23 से 25 अक्टूबर 2023 तक बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर ना आए।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 8500 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 30 बैलगाड़ी व 531 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7400 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

मतदाता जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला दिलाई शपथ

Image
खरगोन। निर्वाचन आयोग एवं नोडल अधिकारी  प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य  अशोक सिंह पवार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सी एम राइज  विद्यालय टेमला द्वारा लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने स्वीप प्लान के तहत जागो मतदाता की मानव श्रृंखला बनाई कार्यक्रम अधिकारी संतोष जायसवाल ने शतप्रतिशत एवम निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई छात्र-छात्राओं ने गगन भेदी नारों के साथ रैली निकालकर स्कूल प्रांगण में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक पवन भावसार अलकेश पाटीदार का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर उपप्राचार्य भागीरथ पाटीदार ,जगदीश पाटीदार ,जगदीश मंडलोई ,परसराम कुशवाह, कैलाश मनाग्रे ,कड़वा पटेल के साथ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संतोष जायसवाल ने दी । 

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 6500 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 35 बैलगाड़ी व 397 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4975 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7400 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

किसान के खेत से सोयाबीन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव क्षेत्र में किसान के खेत से सोयाबीन चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार किया। थाना मेनगांव क्षेत्र के ग्राम रजूर में किसान के खेत के बाडे में रखी सोयाबीन चोरी की घटना पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे अपने मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी कर रहे संदिग्धों पर निगरानी करने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम रजूर सोयाबीन बासीराम पिता नत्थु ने अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी की है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तसदिग करने हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा बासीराम पिता नत्थु को उसके मिलने वाले संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ मे बताया की उसने उक्त घटना अपने साथी भुनका, रायमल, जितेन्द्र व रतु के साथ मिलकर पीकअप क्रमांक MP10G3876 से उक्त चोरी की घटना की है व चोरी किया सोयाबीन कालीचरण पिता रुखडु भीलाला उम्र 37 साल नि. भडवाली थाना बरुड को बेची है । उक्त सूचना पर से पुलिस टीम के द्वारा भुनका, रायमल व कालीचरण को गिरफ्तार किया गया व जितेन्द्र व रतु मौके पर से फ...

खरगोन में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 9600 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
  खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 58 बैलगाड़ी व 583 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4805 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7371 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक दलों, सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की जाती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि विभिन्ना सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टा ग्राम पर किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक पोस्टि न करें, तथ्योंप, चित्रों, आडियो, वीडियो को तोड़-मरोड़कर पोस्टर न करें, जिससे सामाजिक, धार्मिक या व्य क्तिगत विद्वेष उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसा किए जाने पर आईटी एक्टस एवं अन्यट सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समस्त  राजनैतिक दलों से अपेक्षा की जाती है कि सभाओं, रैलियों, जुलूस के रूप में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क के दौरान किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पदणियों अथवा व्यहक्तिगत आरोपों से बचें। बिना अनुमति के रैली, जुलूस, सभा, प्रदर्शन अथवा वाहनों के माध्यकम से प्रचार न करें। आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। सभी विधानसभा क...