Posts

कसरावद पुलिस ने किए 24 लाख रुपये के नकली नोट जप्त

खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, दो लोग स्विफ्ट डीजायर कार मे कसरावद तरफ आ रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरसिद्ध कालोनी के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई । कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की डीजायर कार न. GJ 06 BT 0804 आते दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर चैक करते कार में दो व्यक्ति बैठे थे । जिनसे उनका नाम पूछते वाहन चालक ने अपना नाम अजहर पिता रसुल मिया जाति मुस्लमान उम्र 30 वर्ष निवासी 302 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात एवं ड्रायवर के पास आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद उमर पनागर जाति सुन्नी वोहरा उम्र 49 वर्ष निवासी 203 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात का होना बताया ।  कसरावद तरफ आने का कारण पुछने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि, मुझे सलीम भाई के द्वारा टेक्सी बुक कर कपडे के व्यापारी से मिलने हेतु लाना बताया था, मोहम्मद सलीम से...

6 गांवो के 300 जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुचकर मनाई खुशियों की दीवाली

Image
शिक्षण व अन्य सामग्री वितरित करके दिया शिक्षा व स्वच्छ्ता का संदेश पहल एक सार्थक प्रयास, सार्थक दीपावली अभियान महेश्वर। दीपावली खुशियों का त्यौहार होता है,इस दिप पर्व पर पूरे देश में हर कोई अपने अपने तरीके से मनाता है,लेकिन आज भी समाज का एक वर्ग संसाधनों के अभाव में इस रोशनी के त्यौहार को नही मना पाता। खरगोन जिले के महेश्वर तहसील की सामाजिक संस्था पहल समाज के ऐसे ही वर्ग के बीच जाकर दीपावली मनाती है।  संस्था अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि पहल टीम सार्थक दीपावली अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के पिछडे इलाक़ो व बस्तियों में जाकर शिक्षण सामग्री व अन्य जरूरत की वुस्तुएँ वितरित करती है। टीम दीपावली के पहले बच्चो के बीच जाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें शिक्षा व स्वास्थ के प्रति जागरूक करती है। टीम पिछले चार वर्षों से यह आयोजन कर रही है धनतेरस पर 6 गांवो के 300 से अधिक बच्चों को बांटी खुशियां  टीम के सदस्य रोशन पाटीदार व लेखराज आर्य ने बताया कि धनतेरस पर मंगलवार को महेश्वर तहसील के आदिवासी ग्राम आवल्या,गोठानिया,कुंडिया,उर्वाय, सलिपुरा व नजर पुर के 300 से अधिक बच्चो ...

खरगोन जिले की दो विधानसभा में शाम 6 बजे तक 62.23 प्रतिशत मतदान हुआ

पीठासीन अधिकारियों द्वारा डायरी प्रस्तुत करने पर होगी वस्तुस्थिति स्पष्ठ खरगोन। संसदीय सीट खंडवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021 के तहत जिले की दोनों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। हालांकि दोनों विधानसभाओ के ईक्का दुक्का मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा कतार में लगे मतदाताओं को आवाज लगाकर पर्चियां बांटकर मतदान कराया जा रहा है। जिले की दोनों विधानसभाओं में किसी भी मतदान केंद्र पर पुनः मतदान की स्थिति नहीं है। सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। शाम बजे तक दोनों विधानसभाओं में कुल मतदान प्रतिशत 62.23 रहा। भीकनगांव विधानसभा में 64.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 67 प्रतिशत पुरूष और 62.85 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह बड़वाह विधानसभा में शाम 6 बजे तक कुल मतदान 59.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 62.79 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने और 56.10 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। दोनों विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत की वास्तविक स्थिति मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी जमा होने पर स्पष्ट ...

खरगोन जिले की दो विधानसभा में शाम 5 बजे तक 57.59 प्रतिशत मतदान

मजदूरी पर जाने से पहले महिलाओं ने किया मतदान यूथ भी उत्साह के साथ पहुँचे मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक भीकनगांव में 59.17 और बड़वाह में 56.10 प्रतिशत मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान जारी खरगोन। संसदीय सीट खंडवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021 के अंतर्गत शनिवार को खरगोन जिले की दो विधानसभाआंे में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण जारी है। इस उपनिर्वाचन में मतदाताओं में मतदान को लेकर गज़ब का उत्साह गुलाबी ठंड में भी नजर आया। भीकनगांव विधानसभा के बमनाला मतदान केंद्र पर गुलाबी ठंड में आयोग के लोकप्रिय नारे को सार्थक करती महिलाओं को मतदान के प्रति दृढ़ होते देखा गया। ये महिलाएं रोज की तरह खेतों में मजदूरी के लिए निकली मगर आज मजदूरी पर जाने से पहले लोकतंत्र के मतदान उत्सव में अपना भरपूर योगदान दिया। ये करीब 8 महिलाएं एक समूह में आकर मतदान के प्रति अपना कर्तव्य पूरा किया। इन जैसी ओर भी महिलाएं देखी गई जिन्होंने मजदूरी से पहले मतदान को महत्व दिया। इन महिलाओं ने लंच बॉक्स भी तैयार किया तो मतदान पर्ची भी लेना नहीं भूली। वास्तव में कपास बिनाई के लिए जाने वाली इन मजदूर महिलाओं ने सारे काम ...

62 लाख के गांजे के पौधे किए बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

धार। जिले के मनावर थाना  के ग्राम मुहाली में खेतों में अवैध रूप से गांजे की फसल बो रखी थी पुलिस ने अलग-अलग तीन प्रकरण बनाकर 62 लाख के गांजे के पौधे बरामद किए हैं धार पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली की मनावर के ग्राम मुहाली मैं किसानों ने अवैध रूप से गांजे की फसल बो रखी है और गांजा की फसल को काटकर मनावर के बाजार में सुखा कर में बेचा जा रहा है एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया एसडीओपी के निर्देश पर मनावर थाना प्रभारी बृजेश मालवीय की टीम ने ग्राम मुहाली के किसान राजेंद्र पिता देवीसिंह डावर खेत पर पुलिस पहुंची तो राजेंद्र भागने लगा पुलिस ने उसके खेत पर फसल को चेक किया तो कपास एवं तुवर के खेत में 113 नग गांजे के छोटे बड़े बरामद किए हैं जिनका वजन 88 पॉइंट 6 कीमत चार लाख 50,000 बताई गई है इसी प्रकार एक अन्य किसान बुदन सिंह पिता देवीसिंह डावर  खेत में छोटे बड़े पौधे 204 गांजे के बरामद किए गए हैं इनका वजन लगभग 3 किलो है उसकी कीमत बारह लाख 50000 बताई गई है वही दो अन्य किसान फतेह सिंह उर्फ फाटलिया, नानूरा...

खरगोन जिले की दो विधानसभा में हुआ 11 बजे तक 20.44 प्रतिशत मतदान

Image
खरगोन । खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खरगोन जिले की दो विधानसभाओ में सुबह 11 बजे तक कुल 20.44 प्रतिशत हुआ मतदान। 181-भीकनगांव विधानसभा में 19.33 और 182-बड़वाह विधानसभा में 21.51 प्रतिशत हुआ मतदान। सभी 660 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी।

मारपीट करने वाले आरेापीगण को न्यायालय ने सुनाया 01-01 वर्ष का कठोर कारावास की सजा एवं 500-500 रूपये जुर्माना

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान् पंकज बूटानी जेएमएफसी की न्यायालय द्वारा आरोपीगण मतीन खां उम्र-43 वर्ष, हासिब खां उम्र-38 वर्ष निवासीगण ग्राम शेरपुरा जिला विदिषा को भादवि की धारा 325 में 01-01 वर्ष के कठोर कारावास व 500-500 रूपये जुर्माने से दंडित किया। उक्त मामले में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी सुश्री सपना दुबे द्वारा की गई। घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि घटना दिनांक 19.12.2012 को फरियादी दोपहर करीब 12 बजे जब अपना खेत देखने गया तो उसके खेत में पानी भरा हुआ था। आरोपीगण ने फरियादी से बोला कि पानी मत निकालना और आरोपीगण फरियादी से चैंट गये आरोपी मतीन खां ने कुल्हाड़ी से फरियादी की पीठ पर मारा व हासिब खां ने डंडे से फरियादी की जांघ पर मारा जिससे फरियादी को चोटें आयीं थी। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना करारिया में लेखबद्ध करायी गयी थी। पुलिसि के द्वारा फरियादी का मेडीकल परीक्षण कराये जाने पर फरियादी को फैक्चर आये थे। आरोपीगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गयी थी। विवेचना उपरांत अभियोगपत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेष किया गया था।  माननीय न्या...

मारपीट करने वाले आरेापीगण को न्यायालय ने न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान् पंकज बूटानी जेएमएफसी की न्यायालय द्वारा आरोपी राकेष साहू उम्र-28 वर्ष निवासी ग्राम सिंधी कॉलोनी विदिशा को भादवि की धारा 323 में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने से दंडित किया। उक्त मामले में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी सुश्री सपना दुबे द्वारा की गई। घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि घटना दिनांक 11.08.2013 को शाम 06ः30 बजे फरियादी रणवीर मीणा व उसकी मौसी का लड़का बृजेष मीणा मोटरसाईकिल से दुर्गानगर से पानबाग जा रहे थे। जैसे ही शंकर जी के मंदिर के पास पानबाग पहुंचे तो उनकी मोटरसाईकिल से कीचड़ उछलकर सडक किनारे बैठे राकेष साहू और उसके दोस्त के ऊपर पड़ गया जिस पर से राकेष साहू व उसके दोस्त ने फरियादी को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी। राकेष साहू ने अपने हांथ में लिए रॉड से फरियादी के साथ मारपीट की जिससे उसे चोटें आई थी व खून निकलने लगा था। फरियादी ने उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली की थी। रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  मानन...

तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान अब खरगोन की सड़कों पर इंटरसेप्टर वाहन का रहेगा सख्त पहरा

Image
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में बेलगाम दौड़ते वाहनों पर ब्रेक लगाने, व जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन से लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 26.10.2021 को खंडवा रोड एवं कसरावद रोड पर यातायात पुलिस खरगोन के द्वारा तेज रफ्तार वाहन चालकों इंटरसेप्टर वाहन की मदद से डिटेक्ट किया गया । जिसमें से 9 वाहन ऐसे मिले जो नियत गति से अपना वाहन तेज चलाते पाए गए । यातायात पुलिस द्वारा तेज गति से चलने वाले वाहनों रोक कर चालानी कार्यवाही की जाकर ₹9000 का समन शुल्क वसूला गया । जिले में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनहानि को कम करने के लिए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध लगातार इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी जिससे तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके एवं तेज रफ्तार से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।

200 कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल

Image
बैडीया से राजेन्द्र नामदेव की रिपोर्ट खंडवा लोकसभा चुनाव मे लगातार बड़वाह विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस को झटके लग रहे विगत दो रोज पुर्व रविवार बैडीया जनसभा मे काग्रेस विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष भाजपा मे प्रवेश कीया वही आज दो रोज बाद विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व मे उनके करीब 200 काग्रेस कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश शासन के वित्तमंत्री जगदीश जी देवडा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर मंत्री महोदय एव विधायक व्दारा माला एव दुपट्टा पहना कर स्वागत कीया इस अवसर पर श्री देवड़ा व्दारा सभी से आगामी 30 अक्टूबर को कमल के फुल की बटन दबाकर ज्ञानेश्वर पाटील को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आव्हान किया।

खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के काग्रेस विधायक भाजपा में शामिल

Image
  खरगोन। जिले के बड़वाह विधानसभा से काग्रेस विधायक सचिन बिरला हुऐ भाजपा में शामिल। उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक ओर बड़ा झटका विधायक सचिन बिरला ने मंच पर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ली भाजपा की सदस्यता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुर्जर के ग्राम ढकलगाव में सभा को संबोधित किया तभी से गुजर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक रणनीति बनाई और कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को भाजपा में शामिल कर लिया गुर्जर वोटरों को साधने केे लिए बड़ी चाल चली है। सचिन बिरला भी गुर्जर समाज से आते हैं। बड़वाह विधानसभा में बड़ी संख्या में गुर्जर वोटर है। ऐसे में उनके कांग्रेस छोडऩे से पार्टी की मुश्किले बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि 2018 में सचिन बिरला 30,500 हजार वोटरों से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे। उन्होंने भाजपा के तीन बार के विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी को हराया था। 2013 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से सचिन बिरला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उसके बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे।