कसरावद पुलिस ने किए 24 लाख रुपये के नकली नोट जप्त
खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, दो लोग स्विफ्ट डीजायर कार मे कसरावद तरफ आ रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरसिद्ध कालोनी के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई । कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की डीजायर कार न. GJ 06 BT 0804 आते दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर चैक करते कार में दो व्यक्ति बैठे थे । जिनसे उनका नाम पूछते वाहन चालक ने अपना नाम अजहर पिता रसुल मिया जाति मुस्लमान उम्र 30 वर्ष निवासी 302 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात एवं ड्रायवर के पास आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद उमर पनागर जाति सुन्नी वोहरा उम्र 49 वर्ष निवासी 203 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात का होना बताया । कसरावद तरफ आने का कारण पुछने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि, मुझे सलीम भाई के द्वारा टेक्सी बुक कर कपडे के व्यापारी से मिलने हेतु लाना बताया था, मोहम्मद सलीम से...