Posts

02 चोरी की मोटर सायकिल एवं 01 मोटर सायकल इंजन सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

बलकवाडा/खरगोन। जिले के थाना बलकवाडा क्षेत्रांतर्गत 2 दिसम्बर2020 को थाना प्रभारी बलकवाडा उनि.वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, पाटियापुरा के पास जंगल में मोटर सायकल चोरो की टोली छिपी हुई है।     मुखबीर सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम पाटियापुरा के पास जंगल में पुलिस टीम को आरोपियों की सर्च हेतु भेजा गया था । जहॉ पर 03 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । पकड में आये व्यक्तियो से पूछताछ करने पर (1)- शुभम पिता गोपाल जाति कुनबी उम्र 19 साल निवासी बांमदी,(2)- सद्दाम उर्फ शरीफ पिता उस्मान पिंजारा जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बांमदा, एवं 3- तरूण उर्फ तन्नु पिता सुखदेव कर्मा जाति सुतार उम्र 19 साल निवासी बांमदी का होना बताया ।    पकडें गये आरोपियों के कब्जें से मोटर सायकल कि चाबीया,पेंचिस,पेचकश,आरी,जप्त किया । आरोपियो के कब्जे जप्त कि, गई चोरो की टोली के पास बिना मोटर सायकिल के जप्त चाबीया जप्त होने से पूर्ण रूप से संदेह पैदा हुआ । अवश्य ही चोरो की टोली मोटर सायकल चोरी करने की नीयत से जंगल में छिपी मिलने से चोरो की टोली ...

नाबार्ड द्वारा तैयार 7528.33 करोड़ रूपए की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का विमोचन

खरगोन। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के लिए 7528.33 करोड़ रूपए की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना तैयार की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के दिशा निर्देशों के अनुसार कृषि ऋण, कृषि अधोसरंचना, कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों, शिक्षा, आवास नवीनीकरण, ऊर्जा आदि शामिल है। इस संभाव्यतायुकत ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सौरव बनेल, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, एलडीएम संदीप मुरूड़कर सहित जिले मे कार्यरत सभी बैंकों के प्रबंधक व विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कार्य योजना तैयार करने के लिए नाबार्ड की सराहना की गई और सभी विभागों और बैंकों से कार्य योजना मे इंगित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आव्हान किया गया। कृषि के लिए संभावित ऋण 6276.86 करोड़ रूपए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संतोष रामटेके ने बताया की संभव्यतायुक...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 25.10.2020 को पुलिस थाना गोगावां को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम देवलगांव में अंकित अपने घर के सामने कच्ची. महुआ शराब बेचने हेतु बैठा है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना गोगावां ने उक्त स्थान पहुंचकर देखा तो एक युवक अपने घर के सामने एक प्लास्टिक की केन लेकर बैठा दिखा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकडकर केन की तलाशी ली जिसमें 08 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब अवैध रूप से बेचने हेतु मिली। युवक से नाम, पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम अंकित पिता केशव निवासी देवलगांव का होना बताया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खरगोन श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 110...

अवैध शराब विक्रय कर परिवहन कराने वाले आरोपी का न्यायालय ने अग्रिम जमानत आवेदन किया निरस्त

खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 18.11.2020 को पुलिस थाना बलकवाडा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बामखल निवासी राहुल जायसवाल अवैध रूप से फोर व्हीलर वाहन में शराब भरकर हसनगांव की ओर से जलज्योति तरफ जा रहा है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना बलकवाडा ने जलज्योति टेमरनी फाटे पर पहुंचकर नाकाबंदी किया, कुछ समय पश्चात हसनगांव की ओर से एक वैन एम.पी. 09 बी.डी. 4450 आते दिखी जिसे रोककर तलाशी लेने पर वेन से 10 पेटियां प्रत्येक में 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कुल 90 लीटर देशी मदिरा भरी हुई थी। चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल पिता नंदकिशोर निवासी बामखल होना बताया । उक्त शराब के संबंध में राहुल से पूछताछ करने पर हिमांशु द्विवेद्वी की शराब दुकान मेनगांव से खरीदकर बेचने हेतु लाना बताया। आरोपी हिमांशु की ओर से अपनी जमानत हेतु अग्रिम जमानत आवेदन माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यांयालय खरगोन के समक्ष पेश किया जहां उक्त जमानत आवेदन का विरोध अभियोजन की ओर से किया गया जिनके विधिक तर्कों से सहमत होकर न्यायाल...

पुलिस ने 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते पकड़ी

खरगोन। जिले के   बडवाह पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक महिला एवं दो व्यक्ति कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मोरटक्का तरफ से आकर इन्दौर तरफ जाने वाले है ।   उक्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी  ने तत्काल पुलिस टीम को पंचवटी होटल के सामने नहर के पास पुलिस चैकिग लगाई गयी । चैकिग के दौरान मुखबीर के बताये अनुसार आर्टिगा कार क्रमांक MP-09-WF-0271 आती हुई दिखाई दी,कार को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका । कार  में गोपालसिह पिता नरेन्द्रसिह राणा निवासी मानवता नगर इन्दौर,प्रितम पिता गोपाल शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर एवं ,-मीना शर्मा पति राकेश शर्मा निवासी श्याम नगर सुखलिया इन्दौर होना बताया । पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा  

जिले में धारा 144 लागू के तहत आदेश किए जारी

खरगोन। अपर जिला दंडाधिकारी श्री एमएल कनेल ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय जिले में धारा-144 के आदेश जारी किए गए है। जारी आदेशानुसार जिले में मेले एवं पंचक्रोशी यात्रा के आयोजन स्थगित रहेंगे। वहीं धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, वैवाहिक कार्यक्रमों में एक समय में अधिकतम 100 लोग की अनुमति होगी। शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, अन्यथा मैरेज गार्डन या धर्मशाला मालिक पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य आदेश भी जारी किए गए हैं। यह आदेश जिले में 31 दिसंबर तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर 188 भादवि के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आज से खुलेंगी दोनों मंडिया खरगोन। आज मंगलवार को अनाज एवं कपास दोनों मंडियों में नीलामी कार्य प्रारंभ होगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शनिवार को बैंकों की छुट्टी, रविवार को शासकीय अवकाश तथा सोमवार को गुरूनानक जयंति होने से अनाज मंडी में तीन दिन तथा कपास मंडी दो दिनों तक बंद थी। मंडी सचिव किरार ने आज मंगलवार से दोनों मंडिया खुलेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि...

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4400 के पार

खरगोन। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिस कारण जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4400 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 34 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम पिपल्या तहसील भीकनगांव के 71 वर्षीय पुरूष की खरगोन के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 28 नवंबर को मृत्यू हो गई है। इन्हें 25 नवंबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 4409 मरीज है। इनमें 4105 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है, 76 की मृत्यू व 228 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 500 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 555 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 142 कंटेनमेंट एरिया है। पूर्व मंत्री ने किए विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण खरगोन। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किय...

12 किलो अवैध गांजे सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार

खरगोन।  श्री योगेश देशमुख पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन,इन्दौर के मार्गदर्शन में एवं श्री तिलकसिंह उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन व श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदाथो के परिवहन, क्रय / विक्रय रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्रत सिंह पवॉर,अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ श्री नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भीकनगॉव श्री प्रवीण कुमार उइके के मार्गदर्शन में थाना बिस्टान पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है ।    बिस्टान थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 29.11.2020 को थाना प्रभारी बिस्टान उनि. दिनेश सिंह कुशवाह को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति नीले पट्टे की टी-शर्ट काला पेंट पहना हुआ है,एक प्लास्टिक की थैली मे फूल,पत्ति, बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ अपने घर के सामने झो...

शासकीय सेवकों के लिए विशेष नगद पैकेज योजना घोषित

12 हजार की खरीदी पर एक तिहाई राशि मिलेगी नगद खरगोन। राज्य शासन ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 4 हजार रुपए तक की विशेष नगद पैकेज योजना घोषित की है। योजना के अंतर्गत 12 हजार रुपए तक की सामग्री अथवा सेवाएं बाजार से क्रय करने पर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 4 हजार रुपए, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 3 हजार रुपए और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 2 हजार रुपए विशेष नगद पैकेज मिलेगा। विशेष नगद पैकेज योजना 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। राज्य शासन द्वारा आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करने और कोविड-19 की आपदा के परिदृश्य में उपभोक्ता खपत को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से यह योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना का लाभ लेने के लिए सामग्री क्रय अथवा सेवा पंजीकृत जीएसटी वेंडर या सेवा प्रदाता से 12 प्रतिशत या अधिक जीएसटी अंतर्गत आने वाली सामग्री या सेवाएं क्रय करना होगी। इनका भुगतान डिजिटल होना आवश्यक है। अधिकारी-कर्मचारियों को योजना में प्रतिपूर्ति के लिए अपने विभाग के कार्यालय प्रमुख को आवेदन देना होगा। आवेदन में सामग्री/सेवाओं के क्रय का देयक एवं डिजिटल पेमेंट प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।...

डिजिटल लेन देन में पाया खरगोन के दुग्ध उत्पादक ने राष्ट्रीय सम्मान

खरगोन। खरगोन जिला न सिर्फ कृषि और उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिए अपनी पहचान रखता बल्कि अब दुग्ध उत्पादन और डिजिटल लेन-देन में भी पीछे नही रहा है। शनिवार को गुजरात के आंणद में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने डिजिटल अवार्ड का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे किसानों को प्रोत्साहित किया गया, जो डिजिटल लेन-देन प्रक्रिया में आगे आए है। सहकारी दुग्ध संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक पांडेय ने बताया कि पूरे देश के 30 किसानों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें मप्र के 2 किसान है, उसमें से एक किसान जिले की कसरावद तहसील ग्राम माकड़खेड़ा का है। जिले के लिए गौरव का विषय है कि देश दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। इसमें जिले का भी बड़ा योगदान है। दुग्ध क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम में मंडलेश्वर के भुवानीराम वर्मा को सम्मानित किया गया है। 25 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन कर रहे है भुवानीराम ग्राम माकड़खेड़ा के भुवानीराम वर्मा लघु किसान है, जो पिछले 20 वर्षों से लागातार सहकारी डेयरी मंडलेश्वर के सक्रिय सदस्य है। सिर्फ 2.25 बीघा ...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 01.06.2020 को पुलिस थाना मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोपालपुरा रोड़ मेनगांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना मेनगांव ने पहुंचकर देखा तो मेनगांव निवासी आरोपी सुमेर पिता ओमकार अवैध रूप से शराब बेचने हेतु 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब अपने आधिपत्य में रखा हुआ पाया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे‍ के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।