02 चोरी की मोटर सायकिल एवं 01 मोटर सायकल इंजन सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
बलकवाडा/खरगोन। जिले के थाना बलकवाडा क्षेत्रांतर्गत 2 दिसम्बर2020 को थाना प्रभारी बलकवाडा उनि.वरुण तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, पाटियापुरा के पास जंगल में मोटर सायकल चोरो की टोली छिपी हुई है। मुखबीर सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम पाटियापुरा के पास जंगल में पुलिस टीम को आरोपियों की सर्च हेतु भेजा गया था । जहॉ पर 03 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । पकड में आये व्यक्तियो से पूछताछ करने पर (1)- शुभम पिता गोपाल जाति कुनबी उम्र 19 साल निवासी बांमदी,(2)- सद्दाम उर्फ शरीफ पिता उस्मान पिंजारा जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी बांमदा, एवं 3- तरूण उर्फ तन्नु पिता सुखदेव कर्मा जाति सुतार उम्र 19 साल निवासी बांमदी का होना बताया । पकडें गये आरोपियों के कब्जें से मोटर सायकल कि चाबीया,पेंचिस,पेचकश,आरी,जप्त किया । आरोपियो के कब्जे जप्त कि, गई चोरो की टोली के पास बिना मोटर सायकिल के जप्त चाबीया जप्त होने से पूर्ण रूप से संदेह पैदा हुआ । अवश्य ही चोरो की टोली मोटर सायकल चोरी करने की नीयत से जंगल में छिपी मिलने से चोरो की टोली ...