वनवासी अंचल के जरूरतमंद बच्चो के बीच दीवाली मनाकर खुशियां बांटते है युवा
2 वर्षों से चला रहे अभियान, यह तीसरा वर्ष बच्चो में स्वेटर, मास्क,मिठाई, फटाके, शिक्षण सामग्री आदि का करते है वितरण महेश्वर(शिवम् कर्मा)। भारतवर्ष का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली,इस त्योहार को सभी धूमधाम से मनाते है। बच्चो में इस त्योहार का उत्साह देखते ही बनता है। नए कपड़े, फटाके,खिलौने आदि बड़े उत्साह से खरीदते है। लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे होते है जो संसाधनों के अभाव में त्योहार को अच्छे से नहीं मना पाते। ऐसे ही बच्चो के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का कार्य कर रही है युवा छात्रों की एक टोली "पहल" टीम पहल जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उनके साथ त्योहार की खुशियां बांटते हैं। उनके दीवाली के तोहफों के साथ शिक्षा, स्वास्थ व अधिकार के बारे में जानकारी भी देते है। ऐसे हुई शुरुआत, यह तीसरा वर्ष महेश्वर व आसपास के निवासी ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि ग्रुप के सारे सदस्य विभिन्न शहरों में एमबीबीएस, बीएचएमएस , एमबीए, इंजीनियरिंग,बीएससी आदि की पढ़ाई कर रहे है। दीवाली की छुट्टियों में जब सभी छात्र घर आते थे । एक बार दीवाली पर दोस्त के गांव गए थे वहीं कुछ बच्चो को रोड पर पटाखे बिनते देखा। तभी से जरू...