Posts

पूर्व मंत्री ने महेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में किए लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्य

Image
खरगोन। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ गुरूवार को महेश्वर के भ्रमण पर रहीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्य किए। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ ने ग्राम लाड़वी में मुख्यमंत्री गौसेवा योजनांतर्गत 27.71 लाख रूपए की लागत से निर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। डॉ. साधौ ने मंडलेश्वर के नर्मदा तट स्थित परिक्रमावासियों के लिए 20 लाख रूपए की लागत से बने मां नर्मदा आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। इसके पश्चात ग्राम खराड़ी के अजा मोहल्ले में 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। गुरूवार को मंत्री डॉ. साधौ ने ग्राम लाड़वी, ग्राम नवलपुरा, ग्राम जलकोटा, ग्राम काकरिया, ग्राम टेकवा व सिरस्या में पेयजल के लिए नल-जल योजना का भूमिपूजन किया। आज भी विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. साधौ आज शुक्रवार भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ गुलवाड़ स्थित झिरन्या नदी पर 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करे...

खेत-सड़क से 7 किमी कम हुई बाजार की दूरी

Image
खरगोन। मात्र एक खेत-सड़क ने बड़वाह विकासखंड के कालबरड़ और उसके आसपास के गांव के लिए बाजार तक की मंजिल का सफर आसान कर दिया है। इससे पहले उन्हें बाजार जाने के लिए 8.5 किमी घूमकर जाना पड़ता था, लेकिन गलगांव में मनरेगा से बनी 1.5 किमी की खेत-सड़क ने दूरी कम और सफर आसान कर दिया है। गलगांव से कालबरड़ जुड़ने वाली यह सड़क कभी गड्ढों और कीचड़ से सनी हुई रहती थी तथा गर्मी में धुल से फसलें भी खराब हुआ करती थी। गेहूं, चना, मिर्च और अरबी की तरह अन्य सब्जी लगाने वाले किसानों के लिए धुल से भी मुक्ति मिली है। सब्जी उत्पादक सुरजबाई, हरी बंकट, देवकरण और त्रिलोकचंद बंकट जैसे कई किसान, जो सब्जी उत्पादन का कार्य करते है और इसी मार्ग पर उनके खेत है। वे इस रोड़ के लोकार्पण के बाद न सिर्फ बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, बल्कि धुल से अपनी सब्जी को भी बचा पा रहे है। 952 मजदूरों को मनरेगा में मिला 3696 मानव दिवस का रोजगार 1.5 किमी वाली गलगांव से कालबरड़ के लिए बनी खेत-सड़क में मनरेगा में 952 मजदूरों को 3696 मानव दिवसों का रोजगार प्रदाय किया गया। मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्याम रघुवंशी ने बताया कि यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण थ...

अवैध रूप से देशी मंदिरा का विक्रय करने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से विक्रय करने हेतु देशी मदिरा अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ अमरेन्द्रे कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2020 को पुलिस खरगोन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बिस्टान रोड खरगोन में अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने हेतु थैली में भरकर अपने कब्जे में रखी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस खरगोन ने उक्त स्थान पर पहुंचकर देखा तो आरोपी सुमेरसिंह पिता मोहब्बत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जामली के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा को अवैध रूप से बिना अनुज्ञा पत्र के विक्रय करते हुये पाय गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय खरगोन में पेश किया। मुख्य न्‍यायिक मजिस्ट्रेेट खरगोन ने आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34-क के अपराध में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी अमरेन्द...

नाबालिक के साथ अश्‍लील हरकत करने वाले आरोपी को जेल भेजा

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी भूपेन्‍द्र पिता अनारसिंह सोलंकी उम्र 42 वर्ष निवासी राजपूत बस्‍ती ग्राम बाईहेडा जिला शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी ने पीडिता के साथ अश्‍लील हरकत व मारपीट की। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली शाजापुर पर दर्ज करायी। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसका जेल वांरट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। चाकू से मारने वाले को भेजा जेल शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी जुबेर खां पिता बाबू खां उम्र 27 वर्ष निवासी प्रेम नगर कॉलोनी शुजालपुर मंडी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।  श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 13.09.20 को सुबह 10:20 बजे फरियादी मुबिन अपनी बेल्डिंग की दुकान पर था। उस समय जुबेर उधारी के 2 हजार रूपये फरियादी से म...

ट्रैक्टर चोरी के आरोपी का द्वितीय जमानत आवेदन भी निरस्त

शाजापुर। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी जीवन उर्फ बुल्ला पिता सोमाजी निवासी ग्राम हापाखेड़ा थाना सुंदरसी जिला शाजापुर का द्वितीय जमानत आवेदन भी निरस्त किया गया।  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादी नासिर उसके रिश्तेदार इस्माइल का न्यू हॉलैंड कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 37 ए 3779 काश्तकारी कार्य के लिए मांग कर लाया था। दिन में खेती का काम करके ट्रैक्टर शाम 7:00 बजे अपने मकान के सामने खड़ा किया था । रात करीब 2:00 बजे उसे ट्रैक्टर स्टार्ट करने की आवाज सुनाई दी। करीब 10 मिनट बाद उसने अपने चचेरे भाई हकीम को उठाया और घर के बाहर जाकर देखा तो घर के सामने उसका ट्रैक्टर नहीं दिखा। कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। फरियादी ने थाना सुंदरसी पर घटना की रिपोर्ट दिनांक 14 फरवरी 2020 को की। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी का द्वितीय जमानत आवेदन भी बुधवार को निरस्त किया गया। राज्य की ओर से निर्मल सिंह चौहान अतिरिक्त लोक अभियोजक शाजापुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उप...

अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की अवधि का कारावास की सजा एवं 1500 रू. जुर्माना से दण्डित किया गया

रायसेन। मान. न्याेयालय श्रीमान् मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट रायसेन, जिला रायसेन (म.प्र.) द्वारा आरोपी राजकुमार साहू पुत्र रतनलाल साहू, आयु 30 वर्ष, निवासी तरावली थाना उमरावगंज, जिला रायसेन को धारा 34(1) म.प्र.आबकारी अधिनियम में दोषी पाये जाने पर न्या यालय उठने तक का कारावास एवं 1500 रू. जुर्माना से दण्डित किया गया।   घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि, दिनांक 17.09.2020 को शाम लगभग 16:00 बजे आरक्षी केन्द्रप उमरावगंज के प्रधान आरक्षक सी.एल. वर्मा को गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्तग होने पर कि आरोपी अवैध रूप से अपने कब्जे में देशी शराब 17 क्वाटर स्थित ग्राम तरावली गांव, उमरावगंज के पास विक्रय हेतु/ आधिपत्य में रखा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया तो आरोपी के आधिपत्य से 17 क्वा‍टर देशी शराब बरामद की गई। उसके द्वारा शराब अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किये जाने पर उक्त शराब जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्वेषण में लिया गया। आवश्यक अन्वेषण पश्चाीत अभियोग पत्र मान. न्यायालय में पेश किया गया। अपराध की गंभीरता, प्रकृति एव...

बोलेरो चोरी करने वाले अभियुक्त सफी अब्दुल्ला को न्यायालय ने भेजा जेल

बोलेरो चोरी करने वाले अभियुक्त सफी अब्दुुुल को  श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितुश्री गुप्ता ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 29 फरवरी 2020 को रात्रि के 11:00 बजे फरियादी मैनसिंह पिता धूलसिंह निवासी मांडली ने अपने घर के बाहर चारपहिया बोलेरो वाहन सफेद रंग क्रमांक एमपी 45 जी1551 ग्राम मांडली में खड़ा कर घर के अंदर सोने चला गया। जब दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे घर के बाहर आकर देखा तो उसका बोलेरो वाहन खड़े किए स्थान पर नहीं मिला फरियादी ने आसपास तलाश की बोलेरो वाहन नहीं मिलने पर थाना मेघनगर में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 73/20 अंतर्गत धारा 379 भादवी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई। विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त चोरी का अभियुक्त किसी अन्य मामले में गुजरात पुलिस की गिरफ्त में गोधरा जेल में निरुद्ध है । पुलिस द्वारा अभियुक्त सफी अब्दुल्लाह पिता इब्राहिम उमरजी निवासी गोधरा जिला पंचमहल गुजरात को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट से तलब कर पुलिस रिमांड प्राप्त कट अपराध के संबंध में पूछताछ कर न्यायिक निरोध में ...

शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत मांगी गई ग्रामीणों ने लगाया आरोप

 खंडवा (महेन्द्र मालवीय)जिले के ग्राम पंचायत कारपुर में सरपंच कमलाबाई एवं सचिव रामदास द्वारा रिश्वत लेकर प्रधानमंत्री आवास की किस्त की राशि डालने का आरोप लगाया है ग्राम पंचायत कारपुर के निवासी पन्नालाल सोनिया मांगीलाल एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मैं प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डालने के लिए हितग्राहियों से 5000 किसी से 10000 रुपए लिए जाते हैं उसके बाद दूसरी किस्त डालने के लिए फोटो अपलोड की जाती है ग्रामीणों का कहना है कि ना तो यहां पर रोजगार गारंटी का पैसा मिल रहा है और ना ही प्रधानमंत्री आवास का ग्राम के सोनिया पिता nagya का का कहना है की प्रधानमंत्री आवास की किस्त केवल ₹100000 की की राशि प्राप्त हुई है इसके अलावा रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ₹18000 एवं ₹12000 शौचालय के जो अभी तक नहीं मिले जिसके कारण आवाज निर्माण में दिक्कतें हो रही है जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि नलकूप योजना अंतर्गत गांव में एक कुंवा खुद वाया जो केवल 8 फीट खुदा हुआ है एवं उसकी राशि 230000 पूरी निकलवा कर सरपंच सचिव ने केवल अपनी जेब भरी है ग्रामवासी चाहते हैं कि शासन इनके खिलाफ कार्यवाही करें एवं हम...

हत्या में संलिप्त साईकिल का सुपुर्दगी आवेदन निरस्त

    सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती पूजा पाठक बौरासी जिला सागर के न्यायालय से साईकिल का सुपुर्दगीनामा निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार खातेकर जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.11.2019 को मृतक छोटे लाल पिता मूलचंद्र निवासी ग्राम भेंसा थाना केन्ट जिला सागर के साथ आरोपीगण द्वारा मारपीट कर रेलवे ट्रेक पर गिराया गया। उक्त प्रकरण थाना सानौधा में अपराध क्रमांक 02/2020 धारा 302, 201, 34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साईकिल जप्त की गई। जो की घटना से संबंधित एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है उक्त प्रकरण मंे कारित अपराध गंभीर प्रकृति का है एवं माननीय सत्र न्यायालय में विचारणीय है। न्यायालय में साईकिल का सुपुर्दगीनामा आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने सुपुर्दगीनामा आवेदन का विरोध किया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं...

अवैध धारदार बका से दहशत फैलाने वाले आरोपी का  जमानत आवेदन निरस्त

सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान हेमंत सबिता, बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी किस्सू उर्फ किशोरी यादव पिता शंकर यादव निवासी दुलचीपुर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी शरद सिंह यादव बण्डा, जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना छानबीला में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि किस्सू उर्फ किशोरी हाथ में धारदार तलवारनुमा बका लेकर घूम रहा है। और लोगों को डरा रहा था। मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस ने जाकर देखा तो आरोपी हाथ में लोहे का धारदार बका लिये विधि विरूद्ध आशय से किसी को मारने के लिए घूम रहा था तथा गांव के लोग भयभीत होकर छिपे हुए थे। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा, पकडे जाने पर आरोपी ने अपना नाम किस्सू उर्फ किशोरी बताया एवं तलाशी लेने पर उसके पास से धारदार बका जप्त किया गया। हथियार के संबंध में लाईंसेेंस का न होना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25(1-बी) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध...

अवैध रूप से हथियार रखने वालो आरोपी की जमानत निरस्त  

 सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान नीलेन्द्र तिवारी, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी धीरेन्द्र पिता लक्ष्मी प्रसाद पांडे उम्र 34 साल ग्राम हिनौता थाना मनगवां जिला रीवा का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार मालवीय बीना, जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना भानगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लोहे का बड़ा धारदार छुरा हाथ में लिए आम रोड़ पर घूम रहा है और लोगों को डरा रहा है। जब टीम मुखबिर के बतायें स्थान पर पहुंची तो बेयर हाउस के सामने आरोपी छुरा लिए हुए दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर धारदार लोहे का छुरा मिला। हथियार के संबंध में लाईंसेेंस का न होना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25(1-बी) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जम...