Posts

जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारने वालो को भेजा जेल

    शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1. रमेशचन्‍द्र पिता सिद्धनाथ राठौर निवासी शीतला नगर शुजालपुर सिटी 2. इन्‍दरमल पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी आमला मजूर थाना जावर को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया।   श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/08/2020 के रात्री 09 बजे फरियादी धर्मेन्‍द्र, काका के लडके इन्‍दर के साथ मोटरसाइकिल से शुजालपुर रमेश राठौर के यहां आया था। फरियादी तथा इन्‍दरमल राठौर, रमेश राठौर नगर पालिका का कचरा ग्राउंड के पास खेत की मेड पर बैठ कर शराब पी रहे थे। इन्‍दरमल ने दारू ओर लाने का बोला तो उसने मना कर दिया। इन्‍दरमल ने उसे पकड लिया ओर रमेश ने अपनी कमर से चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से बायीं तरफ नाभि के नीचे साइड में चाकू घोप दिया। इन्‍दरमल और रमेश दोनों मोटरसाइकिल से भाग आये। सुबह गांव के चौकीदार को किसी ने खबर की तो वह फरियादी के पास आया और 108 गाडी से इलाज के लिये सरकारी अस्‍पताल लाये। फरियादी के अनुसार प...

श्रीः राम जन्म भूमि पर घर दीप् लगाये 

Image
टांडा बरुड़ । शिलान्यास के बाद् रात्रि को सभी जगह दीप् लगाये और जय श्री राम जी के नारे से पूरा बरुड़ गुज उठा सभी जगह पर दीप् कि रौशनी दिखाई दे रही थी और मंदिरो मे महा आरती का आयोजन हुआ तथा सभी जगह भजन का आयोजन धार्मिक काय भी किया गया भगवान से प्राथना कि देश महा बीमारी से बचाये और सभी ने सरकार के नियम का पालन किया और सभी मास्क पहन कर महा आरती कि और सब भगवान से प्राथना कि देश को महा विनाशक बिमारी से बचाय् और श्रीः राम का जन्म भुमि मनाया बावनि चोक् और राम चोक् मे महा आरती का आयोजन किया

जन जागृति रथ को सांसद, विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Image
खरगोन 05 अगस्त 2020।एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान को लेकर नगर पालिका खरगोन द्वारा तैयार किए गए जन जागृति रथ को बुधवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि यह जन जागृति रथ नपा खरगोन की सीमा में लगातार 15 दिनों तक भ्रमणश् करेगा और नागरिकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करेगा।

पिछले 24 घंटे में 42 की नेगेटिव व 12 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

  खरगोन 05 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 10 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें खरगोन के इंदिरा नगर के 41 वर्षीय पुरूष, तवड़ी मोहल्ला के 52 वर्षीय पुरूष, पटेल नगर की 39 वर्षीय महिला, गांधी नगर का 40 वर्षीय पुरूष जैतापुर का 38 वर्षीय पुरूष, मास्टर कॉलोनी का 30 वर्षीय युवक, शाहपुरा गोगावां का 36 वर्षीय पुरूष व 28 वर्षीय युवक, नहाल मोहल्ला बनिहार की 26 वर्षीय युवति सहित अन्य एक शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 828 मरीज है। इनमें 644 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 18 की मृत्यू तथा 166 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 42 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 250 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 95 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

आईटीआई प्रवेश में रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग अब 14 अगस्त तक होगी

  खरगोन 05 अगस्त 2020। अगस्त से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाईन प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ है। पूर्व में आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 अगस्त किया गया है। नए सत्र में शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। अब तक लगभग 61 हजार 499 रजिस्ट्रेशन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने च्वॉइस फिलिंग की है। इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है। एमपी ऑनलाईन में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वॉइस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते हैं। प्रवेश की कार्यवाही मेरिट अनुसार निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है यदि वह प्रवेश नहीं लेता है, तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। प्रदेश में 243 शासकीय तथा...

घरों में रहकर ही भव्य राममंदिर भूमिपूजन के बने साक्षी

Image
सांसद पटेल ने सनातनी धर्मावलंबियों से कि अपील, 5 अगस्त को सुंदरकांड एवं जलाएं दीप  खरगोन। राम लला हम आएंगे मंदिर यहीं बनाएंगे... के नारे की अब सिद्धि होने वाली है...। हम सब देशवासी जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे, वह घड़ी अब आ चुकी है। आज याने मंगलवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशीला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संत, महात्माओं की उपस्थिति में रखने जा रहे है। हम इस भव्य आयोजन में शामिल नहीं होने अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन घरों में रहकर ही इस आयोजन के साक्षी बन सकते है। भूमि पूजन के दिन अपने.अपने घरों और मंदिरों में दीपोत्सव मनाएं, घर.घर दीप जलाएं और दीपावली मनाएं।  यह बात सांसद गजेंद्र पटेल ने भूमिपूजन के एक दिन पहले संसदीय क्षेत्र की जनता से वीडियो संदेश के तहत जारी अपील में कही। उन्होंने कहा 500 साल और कई पीढियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। वर्षों का संघर्ष अब फलीभूत और सनातनी धर्मावलंबियों का सदियों का सपना साकार होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक दिन पर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया गया...

पिछले 24 घंटे में 162 की नेगेटिव व 12 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

42 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए खरगोन 04 अगस्त 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 42 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 12 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें शाहपुरा गोगावां की 13 वर्षीय बालिका, नयापुरा गोगावां का 64 वर्षीय पुरूष व 8 वर्षीय बालक, भवानी चौक बरूड़ का 50 वर्षीय पुरूष, ईदगाह बैड़ी बरूड़ का 35 वर्षीय पुरूष, खोड़ीखुर्द बड़वाह का 32 वर्षीय पुरूष, आदर्श कॉलोनी बड़वाह 30 वर्षीय पुरूष, सब जेल बड़वाह का 22 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कसरावद की 22 वर्षीय युवति, 55 वर्षीय पुरूष व 20 वर्षीय युवति तथा डूडवा भीकनगांव की 17 वर्षीय पुरूष शामिल है। अब जिले में कुल 818 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 639 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 18 की मृत्यू तथा 161 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 162 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 216 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 100 कंटेनमेंट एरिया घोषित है...

सद्भावना मंच ने मास्क बांट कर दी किशोर दा को स्वरांजली

Image
खंडवा। सदभावना मंच व्दारा पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्म दिन के अवसर पर कोरोना महामारी के चलते बचाव के लिए इंदौर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर निःशुल्क मास्क बांटे गये। इस मौके पर डीएसपी कौल के साथ किशोर प्रेमियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुरमई प्रस्तुतियां दी। यह जानकारी देते हुए सदभावना मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता एवं डीएसपी संतोष कौल की विशेष उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा महान गायक किशोर दा की समाधि के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर किशोरदा द्वारा गाए गए गीतों से स्वरमयी स्वरांजलि अर्पित की गई एवं उनके जीवन से जुड़े पहलुओं से उपस्थितों को अवगत करवाया। इस मौके पर मंच सदस्य डां. जगदीशचंद्र चौरे, चंद्रकुमार सांड, आनंदपाल तोमर, ट्राफिक सूबेदार श्री जामोद, सुनील जैन, निर्मल मंगवानी, डाॅ. एमएम. कुरेशी, राधेश्याम शाक्य, देवेंद्र जैन, कमल नागपाल, एनके दवे, त्रिलोक चौधरी, विक्की सांमरे, गणेश भावसार, चंद्रहास खैडेकर, आशाराम, नारायण फरकले, अर्जुन नारायण बुंदेला, वकील खान आदि सदस्य उपस्थित थें।

नागरिक अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि अब तत्काल कहीं से भी प्राप्त कर सकेगा

Image
खरगोन 04 अगस्त 2020। जिले के नागरिकों को अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए इधर-उधर नहीं भटना पड़ेगा। अब वह कहीं से भी प्राप्त कर सकता है। इस सेवा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त के निर्देशानुसार अभिलेख की ऑनलाईन नकल में अभिलेखों की प्रमाणित प्रति में (खसरा, बी-1 व नक्शा) के अतिरिक्त अब (आरसीएमएस पोर्टल पर पारित आदेश की प्रति, मिशल बंदोबस्त/अधिकार अभिलेख की प्रति, नामांतरण संसोधन पंजी की प्रति आदि) अभिलेख की प्रति नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए जोड़ा गया। इस सेवा का मंगलवार को भू-अभिलेख अधीक्षक पवन वास्केल, तहसीदार आरसी खतेडिया, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक अभिषेक जमरा एवं जिले के आईटी सेंटर समन्वयक प्रवीण भाटी की उपस्थित में शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर ग्राम काजलपुरा के किसान मनोज ठाकुर को प्रमाणित प्रति तत्काल प्रदान की गई।

कोविड केयर सेंटर्स पर साफ-सफाई, भोजन एवं शुद्ध पानी का पूर्णतः रखा जाए ध्यान

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन 04 अगस्त 2020। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने निर्देश दिए कि जिले के सभी कोविड केयर सेंटर पर साफ-सफाई, भोजन एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था का पूर्णतः ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य मिलकर निरंतर कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण करें, जिससें कोरोना मरीजों को दी जा रही व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकें। नगर पालिका के एक ऐसे कर्मचारी की व्यवस्था हर कोविड केयर सेंटर्स की जाए, जो निरंतर सेंटर्स की व्यवस्था को दुरुस्त रखे। कलेक्टर श्री डाड ने डॉ. दिव्येश वर्मा से कहा कि डिस्चार्ज होने वाले प्रत्येक मरीज का फीडबैक फार्म भरा जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखे कि मरीजों को समय पर चाय, भोजन मिले। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कोविड केयर सेंटरों में व्यवस्थाओं के लिए निरंतर आकस्मिक निरीक्षण करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने इंदौर में एमटीएच अस्पताल...

डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु आहार संयंत्र स्थापित करने के लिए मिलेगा ऋण

खरगोन 04 अगस्त 2020। आत्मनिर्भर योजना के तहत डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु आहार संयंत्र स्थापित करने के लिए बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। न्यूनतम 10 से 25 प्रतिशत मार्जिन मनी हितग्राही को देनी होगी। शेष 90 से 75 प्रतिशत बैंक ऋण होगा। किसान उत्पादक संगठन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, निजी कंपनियां और व्यक्तिगत उद्यमी आदि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति सिडबी के पोर्टल उद्यमी मित्र पर आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा “एनीमल हसबेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट फंड“ के तहत राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। अपर मुख्य सचिव पशुपालन जे एन कंसोटिया ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य डेयरी प्रसंस्करण और मांस प्रसंस्करण की सुविधा उपलब्ध कराना है। इससे घरेलू बाजार में गुणवत्तापूर्ण दूध और मांस की उपलब्धता के साथ उत्पादकों को अच्छा बाजार मिलने से आय में वृद्धि होगी। योजना में पशुपालकों को पशुओं के लिए उच्चगुणवत्ता वाला पशु आहार भी उचित दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा।     उन्होंने कहा कि केंद्र शासन द्वारा 750 करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी फंड की स्थ...