Posts

रिमझीम वर्षा मे भीगते हुवे विहिप टोली ने सनातन धर्मावलम्बियों से किया 5 अगस्त दिपावली मनाने का अनुरोध

Image
खरगोन।  श्रावण पूर्णिमा के शुभदिवस प्रातः काल से हो रही रिमझीम वर्षा के बीच विश्व हिंदू परिषद प्रखंड टोली द्वारा नगर के प्रमुख मार्ग पर सम्पर्क कर सनातन धर्मावलम्बियों से 5 अगस्त श्रीराम मंदिर निर्माण प्रारम्भ दिवस पर अपने अपने निवास पर धर्म ध्वजा लगाने, ललाट पर केशर चन्दन का विजयी तिलक लगाने, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने एवं रंगारंग आतिशबाजी के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाने का अनुरोध किया। विहिप नगर इकाई के मार्गदर्शन में निकली दो टोलियों ने झंडा चोक, सराफा बाजार, एम जी रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, पुराना हॉस्पिटल रोड, श्रीकृष्ण टॉकीज तिराहा, बस स्टैंड, टी आई टी, जवाहर मार्ग, राधा वल्लभ मार्केट मे सम्पर्क किया इस अवसर वरिष्ठ कारसेवक रणजीतसिंह डंडीर, मोहन जायसवाल, दीपक कानूनगो, मनोज वर्मा, सुनील चौधरी,विवेकसिंह तोमर,आनन्द शर्मा, दीप जोशी, रजत करोसिया,शिवम दांगी, रोहित भावसार, रितेश राठौर, शिवम राजपूत उपस्तिथ थे।

कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों के लिए विद्यार्थी 9 अगस्त तक करें आवेदन

खरगोन 03 अगस्त 2020/ उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 खरगोन में कक्षा 9वीं की चयन प्रवेश परीक्षा 2020 की द्वितीय प्रतीक्षा सूची आज मंगलवार को चस्पा होगी। अजजा जाति वर्ग में 52 सीटें तथा अजा जाति वर्ग में कुल 4 रिक्त सीटों पर 33 अंक वाले विद्यार्थी तथा आरक्षित वर्ग में 13 एवं पिछड़ा वर्ग में कुल 5 रिक्त सीटों पर 37 अंक लाने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। इस तरह कक्षा 9वीं में कुल 240 सीटें है। इनमें 164 सीटें भर चुकी है तथा 76 सीटें रिक्त है, जिन पर प्रवेश देना है। इन रिक्त सीटों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात यदि सीटें रिक्त रहती है, तो पहले आओ पहले पाओ भर्ती प्रक्रिया के तहत पात्रता अनुसार 10 अगस्त को प्रवेशार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।    

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 800 के पार

पिछले 24 घंटे में 457 की नेगेटिव व 21 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट खरगोन 03 अगस्त 2020। जिले में कुछ दिनों से कोरोना अपनी रफतार तेज कर ली है, जिस कारण मरीजों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 800 के पार पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 21 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें गोलवाड़ी सेगांव की 17 वर्षीय बालिका, गुरुवा मोहल्ला खरगोन का 63 वर्षीय पुरुष, पुलिस स्टेशन भगवानपुरा का 37 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्र.14 महेश्वर का 34 वर्षीय पुरूष व 32 वर्षीय महिला, बडूद की 65 वर्षीय महिला, हनुमान चौक सेगांव का 28 वर्षीय युवक, कसरावद वार्ड क्रमांक 5 की 50 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवति व 26 वर्षीय युवक, कसरावद के वार्ड क्र.6 का 23 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवति, खलबुजुर्ग कसरावद की 45 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 20 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवति तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग से पाए जाने वालों में 21 वर्षीय युवति, 26 वर्षीय युवक एवं 50 वर्षीय पुरूष शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में भीकनगांव के शिवना गांव क...

100 वर्ष की वृद्ध के आगे कोरोना हुआ बोना

Image
खरगोन 03 अगस्त 2020। जिले के बड़वाह में सुराणा नगर की 100 वर्ष की वृद्ध महिला के आगे कोरोना बोना साबित हुआ है। 17 जुलाई को रूकमणी खुश्याल चौहान के सैंपल लिए गए थे और 21 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उनकी वर्तमान स्थिति और घर मे ही उनका पोता कोरोना को हराकर लौटा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रीमती रूकमणी चौहान को घर में आइसोलेट किया गया था। प्रदेश में एक मात्र यह ऐसा पहला प्रकरण होगा, जो कोरोना के अलावा अन्य पुरानी बीमारी केंसर से भी ग्रसित रहा। इतनी उम्रदराज महिला होने के बावजूद कोरोना से लड़कर स्वस्थ्य हुई है। वास्तव में उनके आत्मबल और रोग प्रतिरोधक क्षमता ने साबित कर दिया कि कोरोना में उचित देखरेख और व्यवस्थित दिनचर्या अपना कर कोरोना को पछाड़ा जा सकता है। एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने बताया कि 21 जुलाई को उम्रदराज महिला के पॉजिटिव आने के बाद हमारे सामने एक चुनौती थी। क्योंकि उनको अन्य बिनारी भी रही है। ऐसी स्थिति में वो सर्वाइव कर रही है। इसके लिए उनके घर में डॉक्टरों की निगरानी में प्रतिदिन जांच और प्रत्येक हलचल पर ध्यान रखा गया था। उनके घर के सदस्य भी इस बात को अच्छी तरह जानते ...

नाबालिग लड़की को आरोपी से छुड़वाया

  शाजापुर(लोक जाग्रति समाचार)सहायक जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 1 अगस्त 2020 को करीब 4:00 बजे पीड़िता घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर की गई थी। विवेचना के दौरान नाबालिग पीड़िता को आरोपी अजय पिता भोला बागरी निवासी बरखेड़ी भोपाल के कब्जे से दस्तयाब किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया । न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी अजय को आज जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

स्कूल में किया वृक्षारोपण

Image
  भग्यापुर। ग्राम की हाई स्कूल मैदान में स्कूल के शिक्षक व बच्चों में पौधा रोपण किया वही स्कूल के प्रभारी प्रचार्य शेरसिंह बड़ोले व यशवंता मालवीय ने मैदान में पोधो को लगाया व बच्चों व शिक्षको ने उन्हें पालने व बड़े कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली व शेरसिंह बड़ोले ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन मे एक पौधा जरूर लगाना चाहिए इन्ही पेड़ पौधों से हमे ऑक्सीजन मिलती है अगर हमारा देश गांव हरा भरा रहेगा तो कोई भी बीमारी नही होगी आज हर मनुष्य पेड़ो को नुकसान पहुचने में लगा है जलाऊ लकड़ी के लिए हरे पेड़ो की बलि दी जारही है इसलिए स्कूल मैदान में इन्हें बड़ा करने का संकल्प लेते है वही इस दौरान शिक्षक पनालाल कमल,कमल मुज्जलदे,सहित पूरा स्टाप मौजूद था।

विधायक निकले कावड़ यात्रा पर ओंकारेश्वर

Image
खरगोन । जिले के बेड़िया में सावन की झमाझम बारिश के बीच सोमवार को विधायक सचिन बिरला सीमित साथियों के साथ नीलकंठ कावड़ यात्रा पर निकले। प्रातः 4 बजे स्थानीय हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद नीलकंठ कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई।  सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का पालन कावड़ यात्रा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क जैसी अनिवार्यताओं का पूरी तरह पालन किया गया।कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना यात्रा के आरंभ में बिरला ने कहा कि इस वर्ष विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने और देश की सुख,शांति और समृद्धि की कामना के साथ नीलकंठ कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।बिरला ने कहा कि कावड़ यात्राएं हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा का अंग हैं। बिरला ने कहा कि नीलकंठ कावड़ यात्रा का यह छठवां वर्ष है और आगे भी जारी रहेगी।राम मंदिर निर्माण की खुशी में दीप जलाने का आव्हानबिरला ने नागरिकों से अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की खुशी में अंतिम श्रावण सोमवार से 5 अगस्त तक अपने - अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलित करने का आव्हान भी किया।  *जगह-जगह स्वागत कावड़ यात...

खरगोन लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर खरगोन पुलिस ने की कार्यवाही

                 खरगोन 2 अगस्त (लोक जाग्रति समाचार)पुलिस द्वारा जिला दण्डाधिकारी खरगोन म.प्र. द्वारा कोरोनो संक्रमण को रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला खरगोन में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के अन्तर्गत जारी आदेश के पालन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में वृहद कार्यवाही की गई है ।              उक्‍त आदेश के पालन में शैलेन्‍द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन द्वारा खरगोन के समस्‍त थानों को लॉकडा़ऊन आदेश पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया हैं तथा लॉकड़ाऊन का उल्‍लंघन करने वालो तथा मास्‍क/ फेसकवर नहीं पहनने वालों के विरूद्ध चालानी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।     उक्‍त आदेश के पालन में दिनांक 24/07/20 से 31/07/20 तक खरगोन जिले के समस्‍त थानों में धारा 144 द.प्र.सं. का उल्‍लघंन करने वाले कुल 54 व्‍यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि में कार्यवाही कर 41 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 9 दो पहिया वाहनों तथा 1 चार पहिया वाहन (कार) की जप्‍ती की कार्यवाही की गई हैं । साथ ही जिले...

शाजापुर पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर(लोक जाग्रति समाचार) 2 अगस्त न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर मनोज कुमार शर्मा द्वारा आरोपीगण 1. सांवरिया पिता रघुवीर कंजर 2. तूफान पिता सांवरिया कंजर 3. गुलाब सिंह पिता भारत सिंह 4. धर्मेंद्र पिता गुलाब सिंह निवासीगण ग्राम बांगली जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र तथा आरोपीगण शेर सिंह पिता भारत सिंह व जीवन पिता मदन निवासीगण ग्राम बांगली जिला शाजापुर का द्वितीय जमानत आवेदन पत्र शुक्रवार को निरस्त किया गया ।  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 7 जून 2020 को थाना प्रभारी बेरछा उपनिरीक्षक रवि भंडारी अपने साथ सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल जलोदिया , प्रधान आरक्षक राजेश कुमार , आरक्षक राजेश पटेल , आरक्षक नयन यादव, चालक आरक्षक राहुल बागड़िया को हमराह लेकर शासकीय वाहन से सर्कल भ्रमण के लिए गए थे। सर्कल भ्रमण के दौरान ग्राम बांगली से रेलवे क्रॉसिंग पहुंचकर वापस ग्राम बांगली तरफ आ रहे थे । जैसे ही वह गांव के पहले कंजर डेरे के पास आम रोड पर पहुंचे, तब कंजर डेरे के गुलाब सिंह, जीवन, पप्पू , शेरिया , रघु , अनूप, तूफान, सांवरिया, धर्मेंद्र, अर्जुन व अन्य लगभग 8 - 10 लोग एकम...

खरगोन जिले के बलवाड़ा थाने में 3 प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों इनाम घोषित

  खरगोन 02 अगस्त 2020/ पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्रसिंह चौहान ने बलवाड़ा थाने के तीन प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बलवाड़ा के अपराध क्रमांक 205/2013, 219/2019 एवं 30/2020 धारा 363 भादवि के 4 माह से अधिक लंबित प्रकरणों में विवेचना एसडीओपी द्वारा की जा रही है, जिसमें अपहृता एवं आरोपियों की तलाशी की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने या इनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को क्रमशः 2 हजार व 1-1 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

खरगोन जिले में 24 घंटे में 22 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित

  खरगोन 02 अगस्त 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 22 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें खरगोन की वैष्णवी कॉलोनी, नागेश्वर कॉलोनी, जैतापुर व मोतीपुरा का 1-1 मरीज, कसरावद के ग्राम खलबुजुर्ग के 5 व खामखेड़ा का 1, सेगांव व चोली का 3-3, बड़वाह व सनावद के 2-2 तथा मेनगांव रोड़ व बरूड़ का 1-1 मरीज शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। अब जिले में कुल 785 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 591 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 177 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 341 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 339 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 96 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।