Posts

सोमवार लॉकडाउन होने से अब शनिवार को खुलेंगे शासकीय कार्यालय

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न   खरगोन 28 जुलाई 2020। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि सोमवार को लॉकडाउन होने के कारण अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के द्वितीय व तृतीय शनिवार को राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किए है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए दो दिन रविवार व सोमवार को लॉकडाउन घोषित किया है। सोमवार को भी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाते है। शासकीय कार्यों को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन व अमित महाजन उपस्थित रहे।...

उमरखली रोड़ स्थित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में स्थानांतरित होगा कोविड केयर सेंटर

Image
खरगोन 28 जुलाई 2020। टेमला रोड़ स्थित नपा के बीएलसी क्वाटर्स में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर को उमरखली रोड़ पर नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड मंगलवार को नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरीक्षण किया। इस छात्रावास में स्थानांतरित होने वाले कोविड केयर सेंटर को ध्यान में रखते हुए इस भवन में पृथक-पृथक लेट-बाथ की सुविधा अनुकुल पाई गई। ज्ञात हो कि संक्रमित व्यक्तियों के लिए वर्तमान में कोविड केयर सेंटर टेमला रोड़ पर स्थापित किया गया हैं। यहां से ऐसे मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कर व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जबकि कोरेनटाईन सेंटर वहीं रहेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि शीघ्र ही यहां 50 बिस्तर की व्यवस्था की जाए। साफ, सफाई व लाईट की पर्याप्त सुविधा तथा ऊपरी तल पर दो अलग-अलग विंग को अलग करने के लिए अस्थाई दरवाजा लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण ...

पुलिस ने अवैध शराब बरामद की

Image
   खरगोन । समीप ग्राम मोहना में खारक नदी के किनारे पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बरामद की बरामद शराब 55 लीटर केनो मे एवं 53 लीटर भी अलग-अलग केनो भरी हुई थी पुलिस थाना बिसटान के उपनिरीक्षक अमित पवार ने बताया कि खारक नदी के किनारे सुनील पिता सोनू मानकर उम्र 25 वर्ष निवासी उमरखली व सोनू पिता रायला उम्र 21 वर्ष निवासी मोहना को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अलग अलग प्रकरण बना कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया

आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

आरोपी ने किया था जमानत की शर्तों का दुरूपयोग   शाजापुर। देवेन्‍द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 शाजापुर द्वारा आरोपी बबलू उर्फ बलराम बागरी उम्र 24 वर्ष पिता नन्‍दूलाल बागरी, नि. आरोलिया थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2) ipc एवं धारा 3/4 पाक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत थाना मो. बड़ोदिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी को दिनांक 17/07/2019 को माननीय उच्‍च न्‍यायालय खण्‍डपीठ इंदौर के पारित आदेश के पालन में जमानत का लाभ प्रदान किया गया था। प्रकरण में आरोपी विचारण के दौरान दिनांक 3/2/2020 को अनुपस्थित होने के कारण न्‍यायालय द्वारा आरोपी के जमानत मुचलके जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी अन्‍य अपराध में जेल में बंद होने से आज दिनांक को प्रोडक्‍शन वारंट से आहूत किया गया।  अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से विशेष लोक अभियोजक शाजापुर देवेंद्र मीणा द्वारा जमानत आवेदन पत्र का...

मारपीट कर लूट करने वाले आरोपीगण को न्‍यायालय ने भेजा जेल

शाजापुर। सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह के साथ मारपीट एवं लूट करने वाले आरोपीगण रूपसिंह उर्फ सानू पिता भरतरी मेवाड़ा, उम्र 22 वर्ष एवं कार्तिक उर्फ शुभम पिता रामेश्‍वर मेवाड़ा, उम्र 20 वर्ष निवासीगण हाजीपुर, थाना सारंगपुर को न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आज दिनांक 28/07/2020 को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।    

आपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार

शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी श्री सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी ऋषि पिता रमेशचन्‍द्र उम्र 27 वर्ष निवासी शुजालपुर मण्‍डी को अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा धारा 354 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में 6 माह का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये अर्थदण्‍ड के दण्‍डादेश एवं दोषसिद्धि की पुष्टि की गई।   सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार, दिनांक 18/09/2014 को शाम साढ़े 07 बजे पीडिता को आरोपी के परिवार की महिला ने घर बुलाया तो वह उनके घर गई। वहां पर किसी अन्‍य महिला को भेज देने की बात को लेकर पीडिता के साथ अश्‍लील गालीं-गलोच कर थप्‍पड-मुक्‍को से मारपीट की और झुमाझटकी की। मेडिकल रिपोर्ट में पीडिता की चोंट के आधार पर थाना शुजालपुर सिटी पर मामला पंजीबद्ध किया गया। अपराध के अनुसंधान के दौरान पीडिता ने आरोपी द्वारा उसके साथ अश्‍लील हरकत करना भी बताया। पुलिस शुजालपुर सिटी द्वारा उक्‍त अपराध में धारा 354, 354(क)(1)(आई)(2), 509 भ...

धार ,,धरमपुरी विधायक ने उठाई कांवड़ पैदल चले माडव

     धामनोद// विधायक पांची लाल मेड़ा प्रतिवर्ष धरमपुरी से मांडव तक कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी भाग लेते हैं लेकिन इस वर्ष करोना महामारी के चलते विधायक ने अपनी सद्भावना यात्रा नहीं निकाली हालांकि उन्होंने चल रही परिपाटी का पालन कर अकेले ही कावड़ उठाई रास्ते में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उनका स्वागत भी जगह जगह किया गया इस संदर्भ में विधायक मेड़ा ने बताया कि हर वर्ष मेरी कावड़ यात्रा में 5000 से भी अधिक कावड़िए शामिल होते हैं अभी कोरोना महामारी का दौर चल रहा है इसलिए निमित संख्या में कावड़ का आयोजन किया गया धरमपुरी से नर्मदा जल लेकर विधायक मेड़ा ने मांडव नीलकंठेश्वर महादेव में भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया एवं अभिषेक किया धार से अमन वर्मा की रिपोर्ट

चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी सुनील उर्फ सागर पिता प्रेमनारायण मीणा निवासी डुंगलाय थाना शुजालपुर मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित यजुवेन्द्र सिंह खिची एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 को फरियादी इमरान अली ने शाम करीब 4 बजे अपनी बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 42 जी1736 अपने घर के सामने लॉक करके खडी की थी। दिनांक 18-19/07/2020 की रात 12 से 2 बजे तक उसने अपनी गाडी खडी हुई देखी । दिनांक 19/07/2020 को सुबह 7 बजे उसके पापा मंजुरअली ने बोला की अपनी गाडी नही दिख रही है तो फरियादी ने आसपास गाडी की तलाश की लेकिन गाडी नही‍ मिली, कोई अज्ञात चोर गाडी चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। दिनांक 24/07/2020 को सैकडाखेडी रोड होगार्ड स्‍कूल बोर्ड के पास कोतवाली सीहोर में चोरी के संदेह के आधार पर निर्मल मीणा से उक्‍त वाह...

लूट के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार

शाजापुर। सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी रूपसिंह उर्फ सानू पिता भरतरी मेवाड़ा उम्र 22 वर्ष एवं कार्तिक उर्फ शुभम पिता रामेश्‍वर मेवाड़ा उम्र 20 वर्ष निवासीगण हाजीपुर, थाना सारंगपुर का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 28/07/2020 तक का स्वीकार किया गया।   थाना सलसलाई पर आरोपीगण के विरूद्ध फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह ने आरोपीगण द्वारा उसके साथ मारपीट एवं लूट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना सलसलाई के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड मांगा गया। जो न्‍यायालय द्वारा स्‍वीकार किया गया।    

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। देवेन्द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी मोहित पिता नरेश कंजर आयु 20 वर्ष निवासी धानी घाटी थाना हाटपिपल्या जिला देवास का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।    आरोपी ने नाबालिग पीड़िता का चिर परिचित होते हुये उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया । जिसकी पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट की थी। थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।आरोपी द्वारा गंभीर प्रकृति का अपराध किया गया होने से वर्तमान में उक्त प्रकृति के अपराधों की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी का जमानत आवेदन पत्र माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया।   अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष लोक अभियोजक शाजापुर देवेंद्र मीणा द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।     

फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी विजेन्‍द्र पिता चंदरसिंह राजपुत निवासी लसुडल्यिा रामनाथ तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से उपस्थित श्री संजय मोरे अति डी‍पीओ के तर्को से सहमत होते हुए निरस्‍त किया गया।        श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 2 मार्च 2020 को नगर पालिका शुजालपुर में इंजीनियर के पद पर राहुल गुप्ता निवासी पचोर पदस्थ थे। उनकी स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सी वाय 7032 पर फरियादी सतीश पुष्पद ड्राइवर था। वह राहुल गुप्ता को रोजाना की तरह छोड़कर कार को जटाशंकर महादेव मंदिर के पास खाली मैदान में खड़े कर गाड़ी में लेटा था उसी समय 4 लोग आए और गाड़ी में घुस गए। उन लोगों के मुंह पर कपड़ा बंधा था। उसमें से तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक ने कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और मारपीट कर गाड़ी की चाबी मांगी तो उसने डरकर चाबी दे दी तथा एक व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा तीन व्यक्तियों ने उसे पकड़ रखा था फिर चारों व्यक्...