सोमवार लॉकडाउन होने से अब शनिवार को खुलेंगे शासकीय कार्यालय
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन 28 जुलाई 2020। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि सोमवार को लॉकडाउन होने के कारण अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के द्वितीय व तृतीय शनिवार को राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किए है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए दो दिन रविवार व सोमवार को लॉकडाउन घोषित किया है। सोमवार को भी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाते है। शासकीय कार्यों को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन व अमित महाजन उपस्थित रहे।...