Posts

Showing posts with the label मौसम

खरगोन में हल्के कोहरे के साथ गिरी ओस गेहूं-चना को होगा फायदा; 13 डिग्री तक गिरा पारा, बादल छटने से बढ़ेगी ठंड

Image
खरगोन में शुक्रवार को हल्के कोहरे के साथ औस गिरी। सुबह 8 बजे हल्की धूप निकली लेकिन उसके बाद फिर बादल छा गए। वहीं न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक गिरा गया। मिचौंग तूफान के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बताए गए लेकिन खरगोन में बारिश की संभावना नहीं है। कृषि व मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बादल भी एक-दो दिन में छांट जाएंगे। तब मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा ।मौसम में इस बदलाव का असर रबी सीजन की खेती पर भी हो रहा है। ओस गिरने से गेहूं व चने को फायदा है। कृषि संचालक एमएल चौहान का कहना है खेत में जहां पर बारिश का पानी जमा है उसे खेत से बाहर कर ले। तापमान मेंटेन करने के लिए फिलहाल दिन की बजाय रात में सिंचाई करना बेहतर होगा।

खरगोन में अगले 24 घंटे में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी

खरगोन। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में निमाड़ के खरगोन, खंडवा जिले सहित प्रदेश के 42 जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसमें खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में रविवार की सुबह 8 बजे तक गरज के साथ असाधारण रूप से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वही अन्य जिलों में गरज और बिजली के साथ बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश व अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने राजस्व सहित ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, होमगार्ड, एमपीईबी, स्वास्थ्य, खाद्य सहित अन्य विभागों को अलर्ट किया गया है। ओंकारेश्वर बांध से फिर 45000 क्यूमिक पानी छोड़ा, निचले क्षेत्रों में फिर अलर्ट खरगोन। ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन के बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी ने खरगोन सहित खण्डवा बड़वानी, धार और देवास जिला कलेक्टर्स सहित ग्रामीणजनों और श्रद्धालुओं को ओंकारेश्वर बांध से गेट खोले जाने से डाउनस्ट्रीम में अत्यधिक पानी का बहाव हाने से अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 196.50 मीटर है। अपस्ट्रीम स्थित इंदिरा सागर बांध से अ...