Posts

Showing posts with the label खरगोन मंडी ख़बर

खरगोन अनाज मंडी में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा

Image
खरगोन। खरगोन अनाज मण्डी में रक्षा बंधन, भुजरिया पर्व व शिवडोला पर्व होने से नीलामी कार्य 30 अगस्त से 3 सिंतबर तक बंद रहेगा। इस संबंध में मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल तुलावटी संघ मंडी समिति ने अनाज नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। मंडी सचिव के अनुसार 30 अगस्त को रक्षाबंधन, 31 को भुजरिया पर्व, 1 सितंबर को शिवडोला पर्व व 2 को शनिवार होने से मंडी में व्यापारी व तुलावटी संघ मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं 3 सितंबर को रविवार होने से अनाज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। जिले के समस्त किसान बन्धुओं से आग्रह है कि अवकाश के दिनों में मंडी प्रांगण में अनाज बेचने के लिए नहीं लाए। #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone