Posts

Showing posts with the label क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 में साथ दिखें सभी 10 टीमों के कप्तान, आज से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

Image
वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद गुरुवार (5 अक्टूबर) से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 10 टीमों के कप्तान एकसाथ नजर आए। सभी कप्तानों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। बीसीसीआई ने कप्तानों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बीसीसीआई ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "10 कप्तान और एक मकसद।" सभी 10 टीमों के कप्तान भारत: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस पाकिस्तान: बाबर आजम इंग्लैंड: जोस बटलर न्यूजीलैंड: केन विलियमसन दक्षिण अफ़्रीका: टेम्बा बावुमा श्रीलंका: दासुन शनाका बांग्लादेश: शाकिब अल हसन अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स बता दें कि वर्ल्ड कप की ओपनिंर सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले आज अहमदाबाद में ‘कैप्टन डे’ कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में कप्तानों ने कई सवालों के जवाब दिया। कप्तानों से सवाल पूछने की जिम्मेदारी टीम इंडिया ...

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए टीम में चुने गए 15 सदस्य के नाम

Image
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. भारतीय टीम में संजू सैमसन को नहीं मिली जगह तो वहीं तिलक वर्मा को भी शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज अपना पहला विश्व कप खेलेंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूर से होने वाला है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर  वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख...

विराट कोहली ने 76वें शतक के साथ रचा इतिहास : विदेशी धरती पर फिर गरजा कोहली का बल्ला

Image
त्रिनिदाद : विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए करियर का 76वां इंटरनेशनल शतक जड़ा. उन्होंने इसकी मदद से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. विराट कोहली करियर के 500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. वे सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए. विराट कोहली के करियर का यह 76वां इंटरनेशनल शतक है और सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में 100 शतकों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं. फिर आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया तो आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 500 मुकाबलों के बाद 75 शतक लगाए थे लेकिन विराट कोहली ने 500वें मैच तक अपने 76 इंटरनेशनल शतक पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने यह बड़ी उपब्लिध हासिल की. पूर्व कप्तान कोहली का यह टेस्ट का 29वां शतक है. वे वनडे में 46 तो टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगा चुके हैं. टेस्ट की बात करें, तो नाबाद 254 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उल्लेखनीय हैं कि कोहली ने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी क...