खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार

खरगोन। थाना कोतवाली खरगोन पुलिस टीम ने कॉटन जिनिंग के मुनीम के साथ दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना का खुलासा करने मे बड़ी सफलता मिली है । 23 जनवरी को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई कि, डाबरिया रोड स्थित रुचि जीनिंग खरगोन का मुनीम जो बैंक से 15 लाख रुपये नगदी लेकर निकला था, उसके साथ डाबरिया रोड पर मोटर साइकल सवार 02 व्यक्तियों के द्वारा डंडे से मारपीट कर 15 लाख रुपयों का बैग लूट कर भाग गए है, जीनिंग के मुनीम को चोट आई है जिसे शासकीय अस्पताल खरगोन ले गए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 44/25 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन श्री बनवारी लाल मण्डलोई के नेतृत्व मे थाना कोतवाली की पुलिस टीम, चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कलोसिया व टीम एवं सायबर सेल प्रभारी उनि दीपक तलवारे व टीम को अज्ञात आरोप...